Advertisment

G20 Summit: नूंह चौथी जी20 शेरपा बैठक की मेजबानी करेगा

दिल्ली में दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन से पहले 3 से 7 सितंबर तक ‘आईटीसी ग्रैंड भारत’ और ‘लेमन ट्री’ होटल में शेरपा बैठक आयोजित की जा रही है।

author-image
Bansal news
G20 Summit: नूंह चौथी जी20 शेरपा बैठक की मेजबानी करेगा

G20 Summit: गुरुग्राम| हरियाणा के नूंह में चौथी जी20 शेरपा बैठक रविवार से शुरू होगी। सात सितंबर तक होने वाली इस बैठक में जी20 के सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सिरहौल बॉर्डर से खेड़की दौला टोल प्लाजा, रामपुरा फ्लाईओवर तक के रास्ते पर विशेष सजावट की है। उन्होंने बताया कि बैठक के लिए खेड़की दौला टोल प्लाजा के दोनों तरफ दो-दो लेन बनाई गई हैं।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कही ये बात

गुरुग्राम के उपायुक्त (डीसी) निशांत कुमार यादव ने कहा, ‘‘उच्च स्तरीय बैठक में जी20 सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के शेरपा और अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मेहमानों की सुविधा के लिए 23 संपर्क अधिकारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 19 एचसीएस (हरियाणा सिविल सेवा) और चार आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी शामिल हैं।’’

भारत’ और ‘लेमन ट्री’ होटल में शेरपा बैठक आयोजित की जा रही है

निशांत कुमार यादव ने कहा, ‘‘किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ‘आईटीसी ग्रैंड भारत’ में उन्नत जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस पांच एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी। मेहमानों को हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराने की तैयारी भी जा रही है।’’

Advertisment

नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि दिल्ली में दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन से पहले 3 से 7 सितंबर तक ‘आईटीसी ग्रैंड भारत’ और ‘लेमन ट्री’ होटल में शेरपा बैठक आयोजित की जा रही है। खड़गटा ने कहा, ‘‘विदेशी मेहमानों को हरियाणा की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से होटल कर्मियों को पास जारी किए हैं।

नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के लिए भी पास बनाए गए हैं। दोनों होटल के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इलाके में ड्रोन उड़ान पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:

CG Cabinet Decision: पीएम आवास योजना से छत्‍तीसगढ़ के लाखों परिवारों को मिलेगा घर, कैबिनेट में लिए गया अहम फैसला

Advertisment

CG Cabinet Decision: पीएम आवास योजना से छत्‍तीसगढ़ के लाखों परिवारों को मिलेगा घर, कैबिनेट में लिए गया अहम फैसला

Tharman Shanmugaratnam: भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने जीता सिंगापुर राष्ट्रपति का चुनाव

Business Advice: कम ख़र्च में शुरू करना चाहते हैं खुद का बिज़नेस तो ये 3 बिज़नेस टिप्स करेगा आपकी मदद

Advertisment

Kanhaiya Twitter Pe Aaja Song Out: गाने की शूटिंग के लिए तीन रातों नहीं सोए विक्की, साझा किया किस्सा

G20 Summit, Haryana, Gurugram, Nishant Kumar Yadav, जी20 शिखर सम्मेलन

Haryana Gurugram G20 summit Nishant Kumar Yadav जी20 शिखर सम्मेलन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें