जम्मू-कश्मीर।G20 Summit Meeting 2023 इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज G20 समिट बैठक होगी। इसके मद्देनजर श्रीनगर में तैयारियां की गई हैं।
जानिए क्या बोले स्थानीय
आपको बताते चले कि, यहां G20 शिखर सम्मेलन पर स्थानीय बिलाल अहमद ने कहा कि, मैं सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने कश्मीर में G20 कराने का फैसला लिया। आज से G20 की शुरुआत होने वाली है तो हम इसका तहे दिल से स्वागत करते हैं क्योंकि ये हमारे कश्मीर के विकास के लिए है। पहली बार हमारे कश्मीर में कुछ अच्छा हो रहा है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आज G20 समिट बैठक होगी। इसके मद्देनजर श्रीनगर में तैयारियां की गई हैं। pic.twitter.com/LsH8w657Oq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023