Advertisment

G20 Summit In CG: आज से दो दिवसीय G-20 सम्‍मेलन शुरू, देश-विदेश के 50 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल; छत्तीसगढ़िया थीम पर सजी सड़कें

G20 Summit In CG: छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज से G-20 सम्मेलन शुरू हो रहा है । सम्मेलन के लिए नया रायपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

author-image
Bansal news
G20 Summit In CG: आज से दो दिवसीय G-20 सम्‍मेलन शुरू, देश-विदेश के 50 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल; छत्तीसगढ़िया थीम पर सजी सड़कें

G20 Summit In CG: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से G-20 सम्मेलन शुरू हो रहा है । सम्मेलन के लिए नया रायपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एयरपोर्ट से नया रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट तक छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है।

Advertisment

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस व समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की टीम मौजूद रहेगी। होटल मेफेयर को सुरक्षा के हिसाब से पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

50 से अधिक डेलीगेट्स आएंगे

इस आयोजन में देश और विदेश के 50 विशेष प्रतिनिधियों के आने की संभावना है। इसमें अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुख और सदस्य भी होंगे। इनसे संवाद वाली जगहों पर अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखने वाले लगभग 100 पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इनमें एसआइ से लेकर उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। इन प्रतिनिधियों के मन में रायपुर पुलिस की बेहतर और माडर्न छवि बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

G -20 की बैठक की तैयारियों के लिए केंद्र से शासन को 20 करोड़ की राशि मिली है। जिसे मेहमान नवाजी,साज सज्जा में खर्च किया जाएगा। दो दिनों की बैठक में G 20 में शामिल देशों की आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की जायगी। विदेशी मेहमान नवा रायपुर जंगल सफारी,मुक्तांगन, चंदखुरी माता कौशल्या मंदिर का भ्रमण करेंगे।

Advertisment

इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर व्यापार, कृषि, रोगार, ऊर्जा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भी चर्चा संभव है।

बैठक को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ को ग्लोबल पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ को बैठक से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। वहीं सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बैठक के जरिए विदेशी डेलिगेट्स छत्तीसगढ़ में संभावनाओं को तलाश करेंगे।

ये भी पढ़ें: 

 MP Weather Update: इंदौर में 61, भोपाल में टूटा 11 साल का रिकार्ड, यहां आज भी स्कूलों की छुट्टी, आज यहां साफ रहेगा मौसम

Advertisment

Bhopal Metro:  मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन

Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?

Parliament House: देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन, जानिए क्‍या है इतिहास?

Advertisment

India vs Sri Lanka : 50 रन पर सिमटी श्रीलंकाई टीम, मियां मैजिक के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने, जानिए अब तक कैसा रहा है मैच का हाल

G20 Summit In CG, G20 Summit, G20 Summit in Raipur, G20 Meeting Today, G20 Summit in Chattisgarh, जी20 शिखर सम्मेलन सीजी में, जी20 शिखर सम्मेलन, रायपुर में जी20 शिखर सम्मेलन, जी20 बैठक आज

G20 summit G20 Meeting Today G20 Summit In CG G20 Summit in Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें