G20 summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए दिल्ली वन विभाग ने करीब ढाई लाख गमले लगाए हैं। इस बात की जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को दी। आइए जानते हैं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या-क्या कहा-
वन विभाग ने सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाएं गमले
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए दिल्ली वन विभाग ने करीब ढाई लाख गमले लगाए हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इतने अधिकारी और कर्मचारी गमलों का रखरखाव करेंगे
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग के करीब 300 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इन गमलों का रखरखाव सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी बताया कि दिल्ली सरकार इस साल 36 लाख से अधिक पौधे लगा चुकी है जो कि वार्षिक लक्ष्य का 69 फीसदी है।
2023-24 के लिए 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने जी20 सम्मेलन से पहले ही 50 फीसदी पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया था। मुझे यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 36 लाख (69 फीसदी) से अधिक पौधे लगाकर इस लक्ष्य को पार कर चुके हैं।’’
आगे उन्होंने बताया कि शेष पौधरोपण सर्दियों की कार्ययोजना के तहत पूरा कर लिया जाएगा। जी20 के बाद सर्दियों में प्रदूषण को कम करने के लिए यह कार्ययोजना तैयार की गई है। जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, यहां सदस्य देश और अतिथि देश विभिन्न आर्थिक सुधारों पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Chawal Price Hike: चावल होगा और महंगा, सरकार ने उबले चावल पर लगाया 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी
Patna HC Recruitment 2023: पटना हाई कोर्ट में इस पद के लिए निकली भर, इस लिंक से करें आवेदन
G20 summit, G20 summit 2023, जी20 शिखर सम्मेलन, जी20 शिखर सम्मेलन 2023, Delhi, India, मंत्री गोपाल राय