Advertisment

G20 Rome Summit: निर्मला सीतारमण वित्त, स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्त बैठक में लेंगी हिस्सा, इन विषयों पर होगी चर्चा

G20 Rome Summit: निर्मला सीतारमण वित्त, स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्त बैठक में लेंगी हिस्सा, इन विषयों पर होगी चर्चा G20 Rome Summit: Nirmala Sitharaman will participate in the joint meeting of Finance, Health Ministers, these topics will be discussed

author-image
Bansal News
G-20: सीतारमण ने कर्ज में डूबे देशों की मदद का किया आह्वान, पढ़ें विस्तार से

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 अक्टूबर को रोम में जी-20 देशों के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की एक संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगी, जिसमें अन्य विषयों के अलावा कोविड महामारी की रोकथाम और प्रतिक्रिया पर चर्चा की जाएगी।

Advertisment

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, 'केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोम में जी-20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक यात्रा शुरू की जिसमें कोविड-19 की रोकथाम, उसके खिलाफ तैयारी और प्रतिक्रिया को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक रोम में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले होगी।'

जी-20 देशों के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री इस बात पर चर्चा करेंगे कि महामारी को लेकर प्रतिक्रिया को कैसे तेज रखा जाए तथा स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्रालयों के बीच और समन्वय की व्यवस्था को कैसे बढ़ावा दिया जाए। जी-20 देशों के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री इटली की अध्यक्षता में अपनी पहली संयुक्त बैठक के लिए रोम में इकट्ठा होंगे। इटली के, अर्थव्यवस्था एवं वित्त मंत्री डेनियल फ्रेंको और स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरांजा बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

बैठक 30-31 अक्टूबर, 2021 को रोम में होने वाले जी20 लीडर्स समिट (जी-20 शिखर सम्मेलन) की पूर्व संध्या पर होगी। इस महीने की शुरुआत में 36 वें वार्षिक G30 अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संगोष्ठी में सीतारमण ने दुनिया भर में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना की जरूरत पर प्रकाश डाला था और टीका संबंधी कच्चे माल के लिए आपूर्ति श्रृंखला को खुला रखने की आवश्यकता पर बल दिया था।

Advertisment

उन्होंने हरित पहल पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए नए वित्तीय साधनों की जरूरत की भी वकालत की थी।भारत ने कोविड-19 टीकों और दवाओं पर विश्व व्यापार संगठन के समझौते के तहत बौद्धिक संपदा अधिकारों की अस्थायी छूट का सुझाव दिया है। पिछले हफ्ते भारत ने कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक देने का अहम पड़ाव पार कर लिया था।

Nirmala Sitharaman nirmala sitaraman Finance Minister Nirmala Sitharaman FM Nirmala Sitharaman summit G20 summit asean summit foreign ministers summit g-20 summit g20 foreign ministers summit g20 italy summit g20 leaders summit g20 leaders summit in rome g20 rome summit 2021 g20 summit 2021 g20 summit 2021 news g20 summit in italy g20 summit in rome g20 summit news g20 summit today g7 summit 2021 italy g20 summit italy summit ktr meets nirmala sitharaman ktr tweet to nirmala sitharaman modi g20 summit nirmala sitaraman (politician) nirmala sitharaman (politician) nirmala sitharaman biography nirmala sitharaman budget nirmala sitharaman budget speech nirmala sitharaman interview nirmala sitharaman live Nirmala Sitharaman News nirmala sitharaman speech nirmala sitharaman tamil pm modi asean summit pm modi to attend g 20 summit rome g20 summit virtual g20 summit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें