Advertisment

G20 INDIA: आज से भारत के हाथों मे जी20 की जिम्मेदारी ! 100 से अधिक स्मारकों पर रोशन होगा G20 का लोगो

author-image
Bansal News
G20 INDIA: आज से भारत के हाथों मे जी20 की जिम्मेदारी ! 100 से अधिक स्मारकों पर रोशन होगा G20 का लोगो

नई दिल्ली। G20 INDIA इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज औपचारिक रूप से भारत जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इस मौके को खास बनाने के लिए केंद्र ने विशेष तैयारियां की हैं। बताया जा रहा है कि, इस अवसर पर देश भर में 100 से अधिक स्मारकों पर G20 लोगो को दिखाया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियां भी गई हैं।

Advertisment

200 से अधिक की बैठकें

आपको बताते चलें कि, अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद जी20 शिखर सम्मेलन तक देश भर के 50 शहरों में 200 से अधिक बैठकों की योजना बनाई गई है। इनमें से कुछ बैठकों की मेजबानी करने के लिए देश के उन हिस्सों का चयन किया गया है जिनके बारे में लोगों को बेहत कम जानकारी है। बताया जा रहा है कि, इस बड़े मुकाम के लिए पीएम मोदी का खास मकसद है जिसमेंसभी जिलों और ब्लॉक को जी20 से जोड़ा जाए और पीएम मोदी के विजन को जनभागीदारी के जरिए जन-जन तक संदेश पहुंचाया जाए।

पीएम मोदी ने लोगो किया था लॉन्च

आपको बताते चलें कि, जी20 की अध्यक्षता का एलान होने के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी20 के नए लोगो-थीम और वेबसाइट का अनावरण किया था। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि G-20 का ये Logo केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है बल्कि ये एक संदेश है। ये एक भावना है, जो हमारी रगों में है। ये एक संकल्प है, जो हमारी सोच में शामिल रहा है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि एक दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है इसलिए आज इस समिट की वेबसाइट, थीम और लोगो को लांच किया गया है।

Advertisment

जाने कैसा रहेगा कार्यक्रम

आपको बताते चलें कि, विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार भारत अपनी अध्यक्षता में अगले साल 9 और 10 सितंबर को जी-20 के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। पहली तैयारी बैठक 4-7 दिसंबर को उदयपुर में होगी। बताया जा रहा है कि, यह भारत के लिए गौरव की बात है कि, बड़ा आयोजन किया जा रहा है।

पीएम मोदी india news in hindi Latest India News Updates modi government G20 g20 chairmanship special preparations जी20 की अध्यक्षता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें