G-7 Summit: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर G-7 समिट में शामिल होने के बाद PM मोदी जर्मनी से रवाना हुए। जिसे लेकर पीएम मोदी ने जर्मनी यात्रा को लेकर ट्वीट किया है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इस खबर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि, “मैं जर्मनी के लोगों, चांसलर बुंडेस्कैन्ज़लर ओलाफ स्कोल्ज़ और जर्मन सरकार को पूरी यात्रा के दौरान उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-जर्मनी की दोस्ती नई ऊंचाइयों को छुएगी।””कई विश्व नेताओं के साथ बातचीत की और म्यूनिख में एक यादगार सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया। हम वैश्विक भलाई और समृद्धि को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा करने में सक्षम थे”।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे G-7 समिट में हिस्सा लिया। G-7 में भारत की मौजूदगी बेहद सकारात्मक रही, भारत एक ‘सोल्युशन प्रॉवाइडर’ लग रहा है। प्रधानमंत्री के साथ अन्य देश के नेताओं की मुलाकात हुई: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा, जर्मनी#G7Summit pic.twitter.com/w5fjVexxEB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2022
जर्मनी विदेशी सचिव ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, जर्मनी के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे G-7 समिट में हिस्सा लिया। G-7 में भारत की मौजूदगी बेहद सकारात्मक रही, भारत एक ‘सोल्युशन प्रॉवाइडर’ लग रहा है। प्रधानमंत्री के साथ अन्य देश के नेताओं की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की है।