/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/05-11-3.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सोमवार 16 जनवरी को G-20 के विशेष सम्मेलन शुरुआत हुई। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि दिल से आपका स्वागत करता हूं। मुझे लगा रहा है कि भोपाल इंटेलेक्चुअल कैपिटल बनाता जा रहा है। भारत ने हजारों साल पहले वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र दिया है। ‘प्रधानमंत्री जी ने एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य का मंत्र दिया है। मेहमान हमारे लिए भगवान के समान हैं। कुछ विकसित देशों ने प्रकृति का अंधाधुंध शोषण किया जा रहा है। दुनिया को सोचना पड़ेगा कि कम कैसे प्रकृति का संतुलन बनाए। प्रधानमंत्री ने मंत्र दिया है कि लाइफ यानी पंचामृत। सीएम ने कहा कि आज भी शांति नहीं है, युद्ध हो रहे हैं। धरती सबकी है और सबके लिए है। विशाल हृदय वाले दुनिया को परिवार मानते हैं। भारत में पेड़, नदियां, पर्वतों की पूजा होती है। प्राकृति को भी पूजा जाता है। हम प्रकृति का शोषण कर रहे हैं। प्रगति की बात, प्रकृति के साथ इस सदी को हमें पृथ्वी को समर्पित करना चाहिए। MP प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दे रहा।
आप मध्यप्रदेश जरूर देखें, ट्राइबल म्यूजियम, सांची, भीमबेटिका की गुफाएं, श्री महाकाल महालोक भी देख सकते हैं। मप्र में 11 टाइगर रिजर्व हैं,आप वे भी देखें।
मैं आपको निमंत्रण देता हूं,मप्र की विशेषताएं देखकर जाइए: CM श्री @ChouhanShivraj
@g20org#G20India#G20#T20India#Think20pic.twitter.com/Ch5MDI16YF— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 16, 2023
बता दें कि यह थिंक-20 की 2 दिवसीय बैठक का सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन का उद्घाटन किया। 170 से अधिक मंत्री और प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान दुनियाभर के चुनिंदा लोग चर्चा कर ड्राफ्ट तैयार करेंगे। इस सम्मेलन में क्लाइमेट चेंज एनर्जी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर जी- 20 की विशेष टीम भोपाल में मंथन करेगी। चर्चा कर जो ड्राफ्ट तैयार होगा उसे जी -20 के जरिए कई देशों को भेजा जाएगा। स्पेशल थिंक में विदेश से 94 प्रतिनिधि, भारत के 115, मप्र के 100 लोग शामिल रहेंगे। सभी एंबेसडर,पॉलिसी मेकर्स,राजनीतिक लोग, अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े लोग,सब्जेक्ट एक्सपर्ट, एकेडमी क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हैं। प्लेनरी एवं पेरेलल सेशन, राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस और क्लस्टर ब्रीफिंग में विचार-मंथन होगा। बैठक के पहले दिन 3 प्लेनरी सेशन, 10 पेरेलल सेशन और 2 ब्रीफिंग क्लस्टर होंगे।
मध्यप्रदेश की गुड गवर्नेंस टीम इसका कोऑर्डिनेशन कर रही है। भारत सरकार का विदेश मंत्रालय यह आयोजन करवा रहा है। यहां बता दें कि भारत की G20 अध्यक्षता से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए 5 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के कई नेताओं समेत कई मुख्यमंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए “गर्व की बात” है। पीएम मोदी ने कहा था कि यह एक सम्मान है जो भारत में आया है न कि किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए। यह हर भारतीय का गौरव है। भारत के लिए यह गौरव होगा और इसलिए हम सभी को सहयोग से काम करना चाहिए। बैठक में उपस्थित नेताओं में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल थे। भारत ने 1 दिसंबर को औपचारिक रूप से G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है।
Special Think 20 Event
Plenary Session 1: LiFE, Values and Development Transformation@T20org@g20org#G20India#Think20Indiahttps://t.co/GkLVxLPguv
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 16, 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें