रायपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट। G-20 Summit Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल से G-20 सम्मेलन शुरू होगा। सम्मेलन के लिए नया रायपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एयरपोर्ट से नया रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट तक छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है।
विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू
नया रायपुर में G -20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक कल से शुरू हो जाएगी। दो दिन तक चलने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। आज शाम तक 20 देशों के वित्त मंत्री और अधिकारी पहुंच जायेंगे। आज सुबह नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी समेत कई कंट्री के डेलीगेट्स पहुंच गए हैं।
ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में मेहमानों का स्वागत
मेहमानों का एयरपोर्ट पर ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ी लुगरा पहनी युवतियों ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। मेहमानों को छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाया गया। एयरपोर्ट के बाहर करमा ददरिया नृत्य करते गीत गाते कलाकार नजर आए। जिसे देखकर विदेशी डेलिगेट्स भी काफी खुश दिखाई दिए।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
G -20 की बैठक की तैयारियों के लिए केंद्र से शासन को 20 करोड़ की राशि मिली है। जिसे मेहमान नवाजी,साज सज्जा में खर्च किया जाएगा। दो दिनों की बैठक में G 20 में शामिल देशों की आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की जायगी। विदेशी मेहमान नवा रायपुर जंगल सफारी,मुक्तांगन, चंदखुरी माता कौशल्या मंदिर का भ्रमण करेंगे।
इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर व्यापार, कृषि, रोगार, ऊर्जा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भी चर्चा संभव है।
बैठक को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ को ग्लोबल पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ को बैठक से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। वहीं सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बैठक के जरिए विदेशी डेलिगेट्स छत्तीसगढ़ में संभावनाओं को तलाश करेंगे।
मेहमानों की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात
G 20 में शामिल होने पहुंचे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर और 600 जवानों की ड्यूटी लगाई है।
अतिथियों और उनकी सुरक्षा में आए कर्मियों को संवाद करने में परेशानी ना हो, इसलिए अंग्रेजी के अच्छे जानकारों को इस दल में शामिल किया गया है। इस बैठक से छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति,खान पान को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। साथ ही इस बैठक की सफल मेजबानी करके छत्तीसगढ़ नया कीर्तिमान रचने को तैयार है।
ये भी पढ़ें:
CG News: फिल्म देख कर आ रहे युवक की पिटाई के बाद मौत, समर्थन में आए सांसद विजय बघेल
Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज पर घर बनाएं ये 3 स्वादिष्ट रेसिपी, यहां हैं बनाने की विधि
Chanakya Niti: चाणक्य ने परीक्षा की तैयारी के लिए बताई है ये 4 टिप्स, मिलेगी सफलता
Chhattisgarh News, G-20 Summit, Chhattisgarh Government, Raipur News, छग न्यूज, G-20 सम्मेलन, छग सरकार, रायपुर न्यूज