US President Car The Beast: इस बार भारत में अंतराष्ट्रीय जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के नेता भारत आ रहे हैं। इसीलिए देश की राजधानी में विशेष तैयारियां भी की जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी सम्मेलन में शामिल होने भारत आएंगे।
बाइडेन की सुरक्षा का जिम्मा पर्सनल सिक्योरिटी के पास
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा का जिम्मा उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के पास होता है। इसलिए जब वह भारत आएंगे तो उनके साथ उनकी पर्सनल कार प्लेन, सिक्योरिटी गार्ड्स भी भारत आएंगे। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपित की कार द बीस्ट बहुत स्पेशल यह प्लेन में राष्ट्रपति के साथ भारत आएगी। है आइए जानतें है इस रिपोर्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति की कार के बार में।
भारत राष्ट्रपित जो बाइडेन की कार
राष्ट्रपित जो बाइडेन के साथ उनकी कार भी भारत आने वाली है। कहा जाता है यह सुरक्षा के मायनों से कई काफी अमह है। अमेरिका के राष्ट्रपति की जो कार है, वो लेफ्ट हैंडेड है। इस तरफ की कारें तो भारत में चलाना ही गैर-कानूनी है।
जानिए द बीस्ट की खासियत
द बीस्ट एक लिमोजिन कार है, जिसे कई तरह के बदलाव कर अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए तैयार किया जाता है।
इस कार में मिलिट्री ग्रेड का कवच लगा हुआ है, यानी ये पूरी तरह से बख्तरबंद कार है। बम से हमला होने पर भी इसका कुछ नहीं बिगड़ सकता है।
इस कार पर किसी केमिकल अटैक का भी असर नहीं पड़ सकता है, क्योंकि इसके दरवाजे 8 इंच मोटे हैं।
द बीस्ट के शीशे पांच अलग-अलग लेयर के शीशे से बने हुए हैं। जिसमें पॉलिकार्बोनेट का इस्तेमाल भी किया गया है। यानी कोई भी गोली इसे भेद नहीं सकती है।
कार के फ्यूल टैंक में एक खास फोम डाला जाता है, जिससे एक्सीडेंट होने पर तेल में आग नहीं लग सकती है और कार पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
कार में एक पैनिक बटन भी होता है, साथ ही कार में अलग से ऑक्सीजन सप्लाई भी होती है। इमरजेंसी के दौरान ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा सकता है।
द बीस्ट में प्रेसिडेंट के मैच का ब्लड भी मौजूद रहता है, साथ ही एक सैटेलाइट फोन होता है जो हर वक्त पेंटागन से कनेक्ट होता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की कार के टायरों में खास तरह के स्टील रिम्स लगे होते हैं और टायर पंक्चर नहीं हो सकते हैं। अगर टायर को नष्ट करने की कोशिश होती है तब भी कार रफ्तार से चलती रहेगी।
इस कार से एक तेल की लेयर सड़क पर छोड़ी जा सकती है, जिससे इसका पीछा नहीं किया जा सकता। यानी पीछे आने वाली कर सड़क पर फिसल जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Satna: सतना जिले के उचेहरा स्टेशन पर गाड़ियों के स्टोपेज की मांग, जानें पूरी खबर
अमेरिकी राष्ट्रपति की कार, द बीस्ट कार, जी-20, जी-20 सम्मेलन, जो बाइडेन, US President’s Car, The Beast Car, G-20, G-20 Conference, Joe Biden,