Advertisment

Fungal Infection In Feet: मानसून में अक्सर पैरों में क्यों होता फंगल इन्फेक्शन, जानिए कैसे करें इससे बचाव

अगर आप भी पैरों में फंगल इंफेक्शन या पानी से होने वाली खुजली की समस्या से परेशान है।

author-image
Bansal News
Fungal Infection In Feet: मानसून में अक्सर पैरों में क्यों होता फंगल इन्फेक्शन, जानिए कैसे करें इससे बचाव

Fungal Infection In Monsoon: बारिश के मौसम में भीगना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन इस मौसम में अक्सर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं सामने आ ही जाती है अगर आप भी पैरों में फंगल इंफेक्शन या हर समय बारिश के पानी से होने वाली खुजली की समस्या से परेशान है। उसे फंगल इंफेक्शन कहते है जिस पर बचाव पाना जरूरी है तो वहीं इस समस्या से हर कोई परेशान होता है।

Advertisment

जानिए क्या होता है फंगल इंफेक्शन

यहां पर पैरों में होने वाला फंगल इंफेक्शन एक तरीके से संक्रमण है जिसके कई प्रकार आपको शरीर के हर अंग में देखने के लिए मिलते है। यहां पर इंफेक्शन के पहले रूप कैंडिडिआसिस की बात करें तो, यह शरीर के त्वचा, मुंह और जननांगों को प्रभावित करता है।

इसके अलावा ओनिकोमाइकोसिस संक्रमण का असर आपके पैरों के नाखूनों पर देखा जाता है तो वहीं पर एस्परगिलोसिस, जो फेफड़ों में संक्रमण पहुंचाने का काम करता है। साथ ही सामान्य  संक्रमण में टिनिया संक्रमण दाद या खाज के तौर पर जाना जाता है। इसके साथ ही हिस्टोप्लाज्मोसिस, एक श्वसन संक्रमण है जो सांस लेने में दिक्कत करता है।

पैरों में क्यों होता है ज्यादा असर

आपको बताते चलें, मानसून के दौरान फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादातर पैरों में देखा जाता है इसका कारण जब आप बंद जूते और मोज़े भी पहनते है तो आपके पैरों में नमी होने से फंगल की स्थिति बन जाती है। इस दौरान खुजली और पानी से पैरों का फूल जाना जैसे लक्षण देखे जाते है।

Advertisment

ऐसे समय में आप अपने पैरों की ठीक से देख रेख करें हमेशा गर्म पानी से साफ करके रखें। दूषित पानी की वजह से नाखूनों में फंगल इंफेक्शन हो जाता है, यह नाखूनों के मोटा होने रंग खराब होने और टूटने का कारण बन जाता है। बारिश में नमी होने की स्थिति में अक्सर इंफेक्शन की समस्या पनपती है।

जानिए कैसे करें इंफेक्शन से बचाव

यहां पर फंगल इंफेक्शन के खतरे से बचने के लिए आप कई तरीके अपना सकते है जो जरूरी है-

1- पैरों की सुरक्षा के लिए आप पहले उपाय में नमक वाले पानी का प्रयोग कर सकते है इससे पैरों की सफाई होने के साथ ही त्वचा पर बैठे हुए गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से दूर भागते है।

Advertisment

2-मानसून में अक्सर नंगे पैर चलने से बचें या फिर बारिश के दौरान आप जूते पहनते है तो पहनने से पहले एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल करे इससे पैरो का इंफेक्शन दूर भाग जाएगा।

3- बारिश के मौसम में आप गीले कपड़े या मोजे पहने से पहले यहां पर सूखे जूते या मोजे पहनने से किसी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है।

4-फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए आप बेकिंग सोडा का प्रयोग भी कर सकते है इसके लिए एक बाल्टी में गर्म पानी ले और इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा डाले दें। वहीं गर्म पानी में पैरों को रखकर थोड़ी-थोड़ी देर में मालिश कर आराम पा सकते है।

Advertisment

पढ़ें ये खबरें भी

Business Advice: अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले, जान लें ये 5 टिप्स कभी नहीं होंगे असफल

UP Assembly: उप्र विधान परिषद में मणिपुर मुद्दे पर सपा सदस्यों का हंगामा, नहीं हो सका प्रश्नकाल

Maharashtra News: निजी बस संचालक के कर्मचारियों की हड़ताल से मुंबई की ‘बेस्ट’ बस सेवा प्रभावित, इतने बसों का संचालन नहीं हुआ

Unique Teaching Style: एक टीचर ऐसी भी… स्कूल यूनिफॉर्म में आती हैं स्कूल, बेहतर शिक्षा के साथ अनुशासन सिखा रहीं

Nose Congestion Tips: मानसून में बंद नाक से छुटकारा पाने के लिए क्या करें, जानिए ये घरेलू उपचार

Fungal infection, why fungal infection increases in monsoon only, feet are most prone to fungal infection, how to protect feet from fungal infection, try to wear dry shoes and socks, clean feet with salt water,फंगल इंफेक्शन,मानसून में ही क्यों बढ़ता है फंगल इंफेक्शन

clean feet with salt water feet are most prone to fungal infection Fungal infection how to protect feet from fungal infection try to wear dry shoes and socks why fungal infection increases in monsoon only फंगल इंफेक्शन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें