Advertisment

Fun Fact TMKOC : 'तारक मेहता..' से जुड़ी ये 5 मजेदार बातें? जान कर उड़ जाएंगे होश

author-image
Preeti Dwivedi
Fun Fact TMKOC : 'तारक मेहता..' से जुड़ी ये 5 मजेदार बातें? जान कर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली।  taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah बीते 14 सालों से सबसे जिंदगी Fun Fact TMKOC का हिस्सा बना तारक मेहता से कौन वाकिफ नहीं। बबीता जी की खूबसूरती के जेठा जी कायल हैं तो वहीं पोपट लाल की शादी का दर्द भी किसी से छुपा नहीं है। ये तो बात हुई आन स्क्रीन की। लेकिन क्या आप इन किरदारों की असल जिंदगी यानि आफलाइन स्क्रीन के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस चर्चित सीरियल के मुख्य किरदारों की असल जिंदगी कैसी है।

Advertisment

2008 से शुरू हुआ था सीरियल —
आपको बता दें आज से 14 साल पहले यानि वर्ष 2008 में इस सीरियल की शुरुआत हुई थी। जिसके मुख्य किरदार तो नहीं कहे जा सकते। क्योंकि सभी किरदार खास माने जाते हैं। आइये आज हम आपको बताते हैं इस शो के कैरेक्टर्स के रियल लाइफ के 5 मजेदार अनसुनी बातें।

अय्यर हैं अनमैरिड
तारक मेहता की सबसे ग्लेमिरस लुक वाली बबीता जी के साउथ इंडियन साइंटिस्ट पति का किरदार निभा रहे तनुज महाशब्दे यानि अय्यर असल में शादीशुदा नहीं है। इन्हीं रियल जिंदगी में अभी दुल्हनिया का इंतजार है।

चंपक चाचा है जेठालाल से छोटे —
ये तो सभी जानते हैं कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जेठालाल अपने बुजुर्ग पिता चंपक लाल से कितना प्यार करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में जेठालाल के पिता का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल से छोटे हैं। अमित भट्ट की उम्र महज 50 वर्ष तो वहीं जेठालाल रियल लाइफ में 54 साल के हैं।

Advertisment

तीन बच्चों के पापा हैं पोपट लाल —
टीवी सीरियल में शादी का इंतजार करने वाले पोपट की असल जिंदगी बेहद खुशहाल है। रियल लाइफ में ये शादीशुदा तो हैं ही साथ ही तीन बच्चों के पिता भी हैं। जी हां रियल लाइफ में श्याम पाठक उर्फ पोपट लाल की शादी हैं।

जेठालाल की बेटी है 27 साल की —
तारक मेहता में मुख्य किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल, सीरियल में तो यंग और स्मार्ट बनकर घूमते हैं। पर क आप जानते हैं टीवी पर 17-18 साल के टप्पु के पापा असल जिंदगी में 27 साल की बेटी के पिता हैं। इतना ही नहीं दिलीप ने अपनी बेटी की शादी भी बड़े धूमधाम से की है।

अचार पापड़ का बिजनिस करने वाली माधवी भिड़े हैं डिजाइनर —
सीरियल 'तारक मेहता..' शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े की बीवी का किरदान निभाने वाली माघवी भिड़े उर्फ सोनालिका जोशी रियल लाइफ में भी एक डिजाइनर हैं। पिछले 14 साल से सोनालिका शो और रियल लाइफ दोनों जगह के वर्क लाइफ को बखूबी बैलेंस किए हैं।

Advertisment
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah TMKOC amazing facts about tmkoc amazing tmkoc facts fact of tmkoc facts about tmkoc facts about tmkoc characters facts about tmkoc shorts fun-fact-tmkoc goli tmkoc tmkoc amazing facts tmkoc facts tmkoc facts hindi tmkoc facts in hindi tmkoc facts shorts tmkoc funniest tmkoc funny episode tmkoc funny episodes tmkoc funny facts tmkoc funny scenes tmkoc meme tmkoc real facts tmkoc unknown facts tmkocfacts unknown facts of tmkoc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें