/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/gdxcf-7.jpg)
टोक्यो। जापान में फुमियो किशिदा संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारुढ़ पार्टी की बड़ी जीत के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए हैं।लगभग एक महीने से कुछ समय पहले संसद ने उन्हें प्रधानमंत्री चुना था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चुनाव कराने की घोषणा की थी। 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत मिली है। जीत के साथ ही सत्ता पर किशिदा पकड़ और मजबूत हो गई थी। अब उनकी पार्टी की इस जीत को महामारी से निपटने तथा खस्ताहाल हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये जनादेश के तौर पर देखा जा रहा है।
आज ही, वह मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। मंत्रिमंडल में एक को छोड़कर सभी पुराने मंत्री शामिल होंगे। मंत्रिमंडल के गठन के बाद वह संवाददाता सम्मेलन करेंगे। पिछले महीने ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ ने किशिदा को प्रधानमंत्री चुना था। इससे पहले योशिहिदे सुगा ने कोविड-19 के प्रबंधन और महामारी के बीच टोक्यो ओलंपिक कराने के फैसले को लेकर आचोलनाओं के चलते प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह एक साल तक प्रधानमंत्री रहे थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें