Advertisment

Unlock: प्रदेश के इस जिले में आज से पूरी तरह अनलॉक, रात 9 बजे तक खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट

Unlock: प्रदेश के इस जिले में आज से पूरी तरह अनलॉक, रात 9 बजे तक खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट Fully unlocked in this district of the state from today, hotel-restaurants will open at 9 pm

author-image
Bansal News
Unlock: प्रदेश के इस जिले में आज से पूरी तरह अनलॉक, रात 9 बजे तक खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट

जबलपुर। प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर थमने लगा है। रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया भी तेज होने लगी है। अब जबलपुर को पूरी तरह अनलॉक किया जा रहा है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। आज से जबलपुर को पूरी तरह अनलॉक किया जा रहा है। अब यहां पूरी तरह से बाजार खोले जाने की अनुमति रहेगी। साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठकर खाने की अनुमति भी दी गई है। हालांकि अभी बाजारों को केवल शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी।

Advertisment

इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट रात 9 बजे तक खुले रह सकते हैं। यहां इससे पहले भी बाजारों को खोला जा रहा था। यहां अब तक लेफ्ट और राइट पेटर्न के आधार पर दुकानों को खोला जा रहा था। अब यहां पूरी तरह से बाजारों को खोलने की अनुमति रहेगी। वहीं होटल्स में अब तक टेक अवे की सुविधा दी जा रही थी। अब होटल्स और रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। जबलपुर जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लोगों इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।

कम हो रहे कोरोना के मामले...
बता दें कि प्रदेश में कोरोना ने जमकर कहर बरसाया है। हजारों लोग काल के गाल में समा गए हैं। आम से लेकर खास तक सभी कोरोनी की दूसरी लहर की चपेट में रहे। अब प्रदेश में कोरोना का कहर थमने लगा है। इसी को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 300 से भी कम मामले सामने आए हैं। रविवार को कुल 274 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 7,88,183 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कहर पर काबू होता दिख रहा है। रोजाना आने वाले केसों में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार jabalpur news unlock from today unlock mp Jabalpur News in Hindi "mp new unlock guideline news full unlock news full unlock things news jabalpur collectoor karmveer sharma jabalpur collector on full unlock jabalpur full unlock today news jabalpur Headlines jabalpur is being fully unlocked jabalpur me aaj se unlock jabalpur today new update jabalpur today unlock news jabalpur unlock Latest jabalpur News Madhya Pradesh today news unlock jabalpur जबलपुर Samachar" MP News Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें