/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/fUKERY-3.jpg)
Fukrey 3 Movie Review: बॉलीवुड के लिए आज का दिन फुकरे 3 के नाम है जहां पर सिनेमाघरों में आज से पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा की हंलाने वाली फिल्म रिलीज हो गई है। पिछली दोनों फिल्मों में धमाका करने के बाद फिर तीसरी सीरीज में धूम मचाने फुकरों की टोली आई है। अब तक के रूझान और शो के बाद जानिए कैसा है फिल्म का ऑवरऑल रिव्यू कैसी है फिल्म।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
यहां पर पिछली दोनों फिल्मों के बाद तीसरे पार्ट की कहानी में आप देखेंगे कि, यहां पर फुकरों का कारोबार चौपट हो गया है, न तो उनकी दुकान चल रही है, न ही उनके जेब में पैसे हैं, अब सभी चूचा के ‘देजा चू’ के सहारे बच्चों के कच्छों से लेकर लोगों के कुत्ते, बिल्ली ढूंढ कर पैसे कमा रहे हैं. आपको बता दें, ‘देजा चू’ चूचे (वरुण शर्मा) कि वो पावर है, जो उसे भविष्य दिखाती है।
https://twitter.com/i/status/1706630440843616613
भोली पंजाबन भी अपने राम राज्य में खुश नहीं है यहां फिल्म में इलेक्शन के कैम्पेन के दौरान हनी (पुलकित सम्राट) और पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) ये तय कर लेते हैं कि भोला भी इलेक्शन लड़ेगा इस बीच भोली और फुकरों की कहानी मजेदार पार्ट्स में दिखाई गई है।
कैसा रहा फिल्म का डायरेक्शन
फिल्म की कहानी जानने के बाद अब आते है डायरेक्शन और राइटिंग पर तो यह फिल्म तीसरा पार्ट आपको पहले दो पार्ट फुकरे 1 और फुकरे 2 से ज्यादा मजेदार लगने वाला है। यहां पर कॉमिक डायलॉग इतने शानदार रखे गए है कि, आप पूरे समय सिर्फ ठहाके लगाते नजर आएगे। जमुना पार की ममता कुलकर्णी लगती हो, वास्को डी गामा ने कहा- सब भूल जाना पर पासपोर्ट कभी मत भूलना जैसे डायलॉग फिल्म का मजा दुगना कर देते हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट भी इस बार शानदार है।
किसकी एक्टिंग ने किया कमाल
यहां पर फिल्म फुकरे 3 में एक्टिंग के मामले में देजा चू यानि चूचा ( वरूण शर्मा) कमाल करते नजर आ रहे है। वे हर किसी एक्टर वरुण और पंकज त्रिपाठी हो, वरुण-पुलकित हो या फिर वरुण-मनजोत हो, सभी के बीच एक अलग केमिस्ट्री है और ऑडियंस इस केमिस्ट्री को खूब इंजॉय करती हैं।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने फिर एक बार पंडित जी के रूप में कमाल किया है. पुलकित सम्राट हमेशा की तरह हनी बनकर चूचा के पागलपन को संभालने का काम बखूबी निभा रहे हैं. मनजोत सिंह भी सेकंड हाफ में अपने एक्सप्रेशन से ऑडियंस को खूब हंसाता है. ऋचा चड्ढा उर्फ भोली पंजाबन अब सच में ‘भोली’ लगने लगी है।
अंबरसरिया एकमात्र गाना बना
यहां पर पिछली फिल्मों के गाने में अंबरसरिया गाना ही सीरिज का बेहतर गाना बन पड़ा है इसके बाद ही शायद इस फिल्म में कोई म्यूजिक निकल नहीं पाया है। फिल्म के पार्ट 3 में भी कोई यादगार गाना नहीं है, फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है।
https://twitter.com/i/status/1707041298560233749
अमलेंदु चौधरी की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है, यहां पर फिल्म में एडिटिंग पर भी सटीक काम किया गया है. टेक्निकल फ्रंट पर हर छोटी चीज का रखा गया ध्यान एक साधारण फिल्म को बेहतरीन बना रहा है। यहां पर फिल्म के 5 में से साढ़े 3 पॉइंट दिया जा सकता है मतलब देखने के लिए अच्छी और स्ट्रेसबस्टर है।
ये भी पढ़ें
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Hair Fall Science: क्या सच में बाल झड़ते नहीं बूढ़े होकर मरते है, जानिए क्या कहता है विज्ञान
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी, राजनीतिक-सामाजिक संबंध मजबूत होंगे
Fukrey 3, fukrey 3 cast, fukrey 3 review, fukrey 3 review in hindi, pulkit samrat, varun sharma, pankaj tripathi, richa chadha, film review, entertainment news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें