Advertisment

Fukrey 3 Advance Booking Update: 24 सितंबर से शुरू होगी फुकरे 3 की एडवांस बुकिंग, जानिए लेटेस्ट अपडेट

कॉमेडी ड्रामा फिल्म फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म फुकरे 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है जहां पर आने वाले रविवार यानि 24 सितंबर से एडवांस बुकिंग शुरू की जाने वाली है।

author-image
Bansal News
Fukrey 3 Advance Booking Update: 24 सितंबर से शुरू होगी फुकरे 3 की एडवांस बुकिंग, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Fukrey 3 Advance Booking Update: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर कॉमेडी ड्रामा फिल्म फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म फुकरे 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है जहां पर आने वाले रविवार यानि 24 सितंबर से एडवांस बुकिंग शुरू की जाने वाली है।

Advertisment

फैंस अपनी टिकट कर पाएगें बुक

आपको बताते चलें, फुकरे 3 अपनी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है जो हनी, चूचा, भोली पंजाबन और पंडित जी फिल्म में नजर आएगें। फुकरे 3 के मेकर्स आने वाले रविवार से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर रहे हैं। इसके साथ ही फुकरे फैंस अब जल्द फिल्म के लिए अपनी टिकट बुक कर पाएंगे।

Image

बता दें, फिल्म के दोनों पहले पार्ट धमाकेदार रहे है वहीं पर अब तीसरा पार्ट एक अलग ही धमाल मचाने के लिए तैयार है। फुकरे 3 में एक बार फिर पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी अहम किरदारों में देखने को मिलेंगे।

प्रमोशन कर रही है फुकरे टीम

आपको बताते चलें, फिल्म फुकरे 3 जहां पर अपने रिलीज के आस-पास पहुंच गई है वहीं पर फिल्म की टीम जोर-शोर से प्रमोशन कर रही है। हाल ही में फुकरे 3 के स्टार्स दिल्ली और हरियाणा पहुंचे थे। इन्होंने गलगोटिया इंस्टिट्यूट में एक इवेंट भी अडेंट किया था। एक्टर्स के साथ- साथ मेकर्स भी प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। रिलीज से पहले एक- एक कर फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं।

Advertisment

बता दें, फिल्म 28 सितंबर को रिलीज की जाएगी तो वहीं पर फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है। वहीं, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें

Benefits of Guava Leaves: सुबह खाली पेट करें अमरूद की पत्तियों का सेवन, हमेशा रहेगे निरोग

DUSU Election 2023 Result: DUSU चुनाव के लिए मतगणना आरंभ, दोपहर तक आएगा परिणाम

Advertisment

Banana Hair Mask: बालों और स्किन के लिए के लिए फायदेमंद है केला, ऐसे बनाएं हेयर मास्क

यहां क्यों दिया जा रहा है फसलों को बिजली का झटका? जानिए इसकी पीछे की वजह, हो सकता है आपको हैरानी!

Fukrey 3 Fukrey 3 advance booking Fukrey 3 advance booking date Fukrey 3 new song Fukrey 3 song Fukrey ve Fukrey 3 song mashoor Fukrey 3 songs Fukrey 3 trailer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें