Advertisment

Punjab: अब तक फरार चल रहा भगोड़ा अमृतपाल सिंह, जानिए आखिरी बार कहां ट्रेस हुई थी उसकी लोकेशन

Punjab: अब तक फरार चल रहा भगोड़ा अमृतपाल सिंह, जानिए आखिरी बार कहां ट्रेस हुई थी उसकी लोकेशन Punjab: Fugitive Amritpal Singh, who is still absconding, know where his location was last traced

author-image
Bansal News
Punjab: अब तक फरार चल रहा भगोड़ा अमृतपाल सिंह, जानिए आखिरी बार कहां ट्रेस हुई थी उसकी लोकेशन

Punjab: खालिस्तान समर्थित संगठन 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह इस वक्त फरार चल रहा है। पंजाब पुलिस भगोड़ा अमृतपाल को ढूंढने में लगी हुई है। पंजाब पुलिस का दावा है कि अमृतपाल को आखिरी बार मोटरसाइकिल से भागते हुए देखा गया था। बीते दिन से उसे गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रही है। जिसमें 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

खालिस्तानी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से पंजाब में माहौल तनावपूर्ण है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 20 मार्च तक पंजाब के कई हिस्सों में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को बंद कर दिया है। कई इलाकों में धारा-144 भी लागू कर दी गई है।

publive-image

बीते शनिवार शाम को खबर सामने आई थी कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि सिंह को पकड़ा गया था या नहीं। वहीं देर रात पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया।

आखिरी बार कहां ट्रेस हुई थी सिंह की लोकेशन

पुलिस के मुताबिक, उसकी लास्ट लोकेशन शाहकोट के पास ट्रेस हुई थी। अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह का कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि उनका बेटा कहां है। तरसेम ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि अमृतपाल के बारे में कोई सही जानकारी मिल जाए। बता दें कि पंजाब पुलिस की कई गाड़ियां अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश में लगी हैं।

Advertisment
Punjab Punjab news punjab police Amritpal Singh Waris Punjab De 78 arrested Amritpal Singh crackdown latest updates amritpal singh news Waris Punjab De chief
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें