हैदराबाद। Global MBA-2023 Ranking फाइनेंशियल टाइम्स (FT) ग्लोबल एमबीए-2023 रैंकिंग में भारतीय बिजनेस स्कूलों में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) शीर्ष पर रहा है। हालांकि, इस वैश्विक सूची में आईएसबी इस साल 32वें स्थान से फिसलकर 39वें स्थान पर आ गया है।
वैश्विक रैंकिंग में मिली जगह
वैश्विक रैंकिंग में अहमदाबाद, बेंगलुरु, कलकत्ता, इंदौर और लखनऊ के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) को भी जगह मिली है। ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल रैंकिंग में आईआईएम-अहमदाबाद की स्थिति सुधरी है और वह 2022 के 62वें से 51वें स्थान पर आ गया है। हालांकि, जब देश के बिजनेस स्कूलों (बी-स्कूल) की बात आती है, तो आईएसबी पहले स्थान पर कायम है। वैश्विक स्तर पर बिजनेस स्कूलों में आईएसबी शीर्ष 50 में शामिल एकमात्र भारतीय बिजनेस स्कूल है। एशिया में यह छठे स्थान पर है।
Financial Times (FT) has ranked us the #1 Indian B-school again in the FT Global MBA Ranking 2023. We stand at #6 in Asia and #39 globally. We retain our position as the top B-school for research in India.
For more details of the ranking, visit: https://t.co/vdkgaGlOBb pic.twitter.com/oezqUZ0HaY
— Indian School of Business (ISB) (@ISBedu) February 13, 2023