हाइलाइट्स
-
किसान को तहसीलदार ने निरस्त नामांतरण का दिया था कागज
-
कलेक्टर ने फटकारा, किसान को चैंबर से निकाला बाहर
-
किसान ने चूहामार दवा खाकर जान देने की कोशिश की
टीकमगढ़। Tikamgarh Farmer ate poison: टीकमगढ़ में एक किसान अपनी जमीन नामांतरण कराने को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर काट रहा था।
जब कहीं से उसे समाधान नहीं मिला तो किसान टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंच गया, जहां उसे नामांतरण नहीं होने की बात कहकर बाहर निकाल दिया।
कलेक्ट्रेट से भी निराश मिलने पर दुखी किसान ने कलेक्ट्रेट परिसर में जहर (Tikamgarh Farmer ate poison) खा लिया और जान देने की कोशिश की। किसान परिसर में उल्टियां करता रहा, लेकिन किसली ने ध्यान नहीं दिया।
इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
किसान को निकाला बाहर
टीकमगढ़ शहर के पुरानी टिहरी वार्ड नंबर 2 निवासी किसान सचेंद्र पिता सिल्ले कुशवाहा (42) बुधवार सुबह कलेक्टर अवधेश शर्मा से मिले थे। यहां से किसान को तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर से मिलने के लिए भेज दिया।
दोपहर में जब किसान अपनी पत्नी के साथ तहसीलदार के पास पहुंचा तो उन्होंने नामांतरण निरस्त होने का कागज थमाकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।
फिर शाम को वापस किसान शाम करीब 7 बजे कलेक्टर अवधेश शर्मा के पास नामांतरण नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचा था।
जहां उसे फिर से बाहर निकाल दिया। इससे दुखी होकर किसान ने वहीं परिसर में जहर खा लिया।
पत्नी लगाती रही गुहार किसी ने नहीं सुनी
बता दें कि वह कलेक्टर अवधेश शर्मा के चैंबर से चंद कदमों की दूरी पर ही पड़ा हुआ उल्टियां कर रहा था। सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कलेक्टर ने भी लगाई फटकार
किसान की पत्नी राधा ने बताया कि तहसीलदार की शिकायत लेकर जब कलेक्टर के पास पहुंचे तो कलेक्टर शर्मा ने दोबारा जाने पर किसान को डांट-फटकार लगाकर भगा दिया।
पत्नी ने बताया कि चैंबर से बाहर निकलने के बाद पति सचेंद्र ने चूहामार दवा खा (Tikamgarh Farmer ate poison) ली। इसके बाद किसान की तबीयत बिगड़ गई। परिसर में मौजूद सुरक्षा गार्ड और लोगों व कर्मचारियों ने कोई मदद नहीं की।
संबंधित खबर:Gwalior News: थाने में एसपी साहब की पत्नी को देखकर हैरान हुए पुलिसकर्मी, एफआईआर दर्ज करने में छूटा पसीना..?
अस्पताल में चल रहा इलाज
करीब आधा घंटे बाद इसकी सूचना पुलिस को किसी ने दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किसान को जिला अस्पतला में भर्ती कराया गया। जहां किसान का इलाज चल रहा है।