Advertisment

Fruit Peels For Skin: केवल फल ही नहीं इनके छिलकों में छिपा है ग्लोइंग और बेदाग स्किन का राज, ऐसे करें उपयोग

फलों के बारे में बताने जा रहे जिनके छिलकों से आपकी रंगत निखरती है, वहीं पर इनके आगे आपके महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स फैल हो जाते है।

author-image
Bansal News
Fruit Peels For Skin: केवल फल ही नहीं इनके छिलकों में छिपा है ग्लोइंग और बेदाग स्किन का राज, ऐसे करें उपयोग

Fruit Peels For Skin: फलों का नियमित सेवन जहां पर हमारी अंदरूनी सेहत के साथ बाहरी तौर पर स्किन को भी तरोताजा बनाती है वहीं पर कुछ फलों के छिलकों में भी औषधिय गुण समाए होते है जो चेहरे को चमकदार बनाते है।

Advertisment

इसे लेकर ऐसे ही कुछ फलों के बारे में बताने जा रहे जिनके छिलकों से आपकी रंगत निखरती है, वहीं पर इनके आगे आपके महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स फैल हो जाते है।

आइए जानते है इन फलों के छिलकों के बारे में

आपको बताते चलें, फलों का सेवन करने के बाद आप इन फलों के छिलको को फेकें नहीं इसके बजाय उनका उपयोग ऐसे कर सकते है।

1- केले का छिलका (Banana Peel)

यहां पर सबसे पहले बात आती है केला (Banana) की इसका सेवन करना फायदेमंद होता है वहीं पर बात की जाए तो,केले के छिलके में विटामिन-A, विटामिन-B और विटामिन-C पाए जाते हैं। जिन्हे चेहरे पर लगाने से स्किन मॉइस्चराइज होती है और चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।

Advertisment

kele ke chilke ka upyog in hindi | बस रातभर के लिए शरीर के इस हिस्से में  बांध लें केले का छिलका, फिर देखिये कमाल | Patrika News

2- पपीते का छिलका (Papaya Peel)

आंखो की रोशनी बढ़ाने और स्वास्थ्य फायदों के लिए पपीते का सेवन करते है तो वहीं पर इनके छिलके भी आपके लिए किसी स्कर्ब से कम नहीं होते है। यहां पर पपीते के छिलके में पेपिन नाम का एन्जाइम पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करके चमक लाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप पपीते का गूदा अपने चेहरे पर लगाएं।

इन फल और सब्जियों के छिलके भी आएंगे बड़े काम - benefits of fruits  peels-mobile

3- कीवी का छिलका (Kiwi Peel)

इसके अलावा कीवी फल का छिलका भी आप स्किन केयर के लिए ले सकते है यहां पर कीवी के छिलके को दही में मिलाकर पेस्ट बना लें, इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाने से आपकी रंगत सुधर जाती है। जैसा कि जाने तो, कीवी में प्रचुर मात्रा में विटामिन-ई पाया जाता है। जो बढ़ती उम्र की संकेतों को रोकता है।

Looking for a low calorie snack, make sweet and sour chips with kiwi peels  | Hindi News, लो कैलोरी स्नैक की तलाश है, तो कीवी के छिलकों से बनाएं  खट्टे-मीठे चिप्स

4-संतरे का छिलका (Orange Peel)

संतरे का सेवन करने से आपकी सेहत अच्छी बनती है वहीं पर इनमें विटामिन-C और नेचुरल ऑयल पाए जाते हैं, जो एक अच्छे एक्सफोलिएटर आपके लिए होते है। यहां पर संतरे के छिलकों को सबसे पहले सुखाकर इनका पेस्ट बना लें, फिर दही में मिलाकर चेहरे पर लगाते है तो अच्छे परिणाम मिलते है।

Advertisment

इस तरह ही संतरे के छिलकों के उपयोग से एक्ने, डार्क स्पॉट्स कम होते हैं और कोलेजन बनने में मदद मिलती है।

संतरे के छिलके का उपयोग करने के टिप्स: बचे हुए संतरे के छिलकों का उपयोग  करने के 3 आसान तरीके

5- नींबू का छिलका (Lemon Peel)

यहां पर नींबू का सेवन करने के बाद अगर आप छिलकों का इस्तेमाल करते है तो फायदा दिलाता है। यहां पर नींबू के छिलकों में अधिक मात्रा में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जिससे स्किन पर ग्लो आता है, इसके साथ ही ये चेहरे पर अधिक ऑयल आने से रोकता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप सबसे पहले नींबू के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें, इस मास्क को लगाने से चेहरे में जान आ जाती है।

नीBenefits And Uses Of Lemon Peel For Home, Skin Care And Health, Neembu Ke  Chhilke Ke Fayde - नींबू के छिलकों को फेंकने की ना करें भूल, जान लीजिए इन  Lemon Peels

इन सभी फलों के छिलकों का उपयोग करते हुए आपके चेहरे की रंगत अच्छी होती है वहीं पर आज हमेशा खिले-खिले से नजर आते है।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Today History: आज ही हुआ था मुगलों के छक्के छुड़ाने वाली रानी दुर्गावती का जन्म, जानिए आज के अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर राशि के अनुसार चुनें साड़ी का रंग, वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां, बढ़ेगा सौभाग्य!

Asian Games 2023: दिन की शुरुआत गोल्ड के साथ, महिला कंपाउंड टीम ने भारत की झोली में डाला एक और गोल्ड

Alia Bhatt Jigra: एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म की शुरू की शूटिंग, सोशल मीडिया से तस्वीरें हुई वायरल

glowing skin banana face mask for glowing skin diy mango face mask for glowing skin facemask for glowing skin at home glowing skin mask juice for glowing skin papaya face pack for glowing skin serum for glowing skin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें