Fruit Names in Chhattisgarhi: फल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. आपको भी कोई ना कोई फ्रूट जरूर पसंद होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि फलों को छत्तीसगढ़ी भाषा में क्या कहते हैं? शायद आपको मालूम ना हो मगर छत्तीसगढ़ राज्य में फलों के छत्तीसगढ़िया नाम भी हैं. आमतौर पर हम फलों के नाम को उन्हीं नामों से पहचानते हैं, जिन नामों से पूरी दुनिया. लेकिन अगर आप फलों के छत्तीसगढ़िया नाम नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ फलों के नाम बताएंगे…
1.
पपीता (Papaya) को छत्तीसगढ़ी में अरमपपई कहते हैं.
2.
छत्तीसगढ़ में केला (Banana) को केरा कहते हैं. (Fruit Names in Chhattisgarhi)
3.
अमरूद (Guava) को छत्तीसगढ़ी में बीही कहते हैं.
4.
बेर (Jujube) को छत्तीसगढ़ी में बोइर कहते हैं.
5.
ईमली (Tamarind) को छत्तीसगढ़ी में अमली कहते हैं. (Fruit Names in Chhattisgarhi)
6.
छत्तीसगढ़ी में आम (Mango) को आमा कहा जाता है.
7.
तरबूज (Watermelon) को छत्तीसगढ़ी में कलिंदर कहते हैं. (Fruit Names in Chhattisgarhi)
8.
सीताफल (Custard Apple) को छत्तीसगढ़ी में छीता फल कहते हैं.
9.
छत्तीसगढ़ी में नींबू (Lemon) को लिमऊ कहते हैं.
10.
नारियल (Coconut) को छत्तीसगढ़ी में नरियर कहते हैं.
11.
छत्तीसगढ़ी में गन्ना (Sugar cane) को कुसियार कहते हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत वादियां कुल्लू मनाली से कम नहीं, गर्मी के मौसम में पर्यटकों की होती है पहली पसंद
यह भी पढ़ें: CG News: BJP प्रत्याशी के शरीर में देवी मां करती हैं प्रवेश! लोग कहते हैं बैगा, जात्रा में झूमते नजर आए विधायक और नाग