लखनऊ। कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रभाव कम होने पर अब उत्तर प्रदेश में भी स्कूलों को खोल दिया गया है। राज्य में आज यानी 7 फरवरी से कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के प्रभावी होने के कारण चार जनवरी से स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया था।
कोरोना गाइडलाइन के तहत खोले गए स्कूल
स्कूल केन्द्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन के तहत खोले गए, जिसमें स्कूल परिसर को साफ रखना, शारीरिक दूरी का पालन और मास्क पहनना फेस कवर करना शामिल है। इसके साथ ही स्टाफ व शिक्षकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज की भी अनिवार्यता रखी गई है। अभी कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं। इससे कम की कक्षाएं पहले की तरह आनलाइन ही अगले आदेश तक चलती रहेंगी।
Advertisements