नोएडा। (भाषा) गौतम बुद्ध नगर के सरकारी केंद्रों में 29 जून को निर्धारित कोविशील्ड टीकाकरण को पांच जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह निर्णय अपरिहार्य’’ कारणों से लिया गया है।’’ओहरी ने कहा, ‘उन सभी लोगों का टीकाकरण, जिन्हें 29 जून (मंगलवार) को कोविशील्ड के लिए ऑनलाइन स्लॉट आवंटित किए गए थे, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/3bPRXkS3nX pic.twitter.com/O7yVWy024q
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 29, 2021
अब उन्हें 5 जुलाई (सोमवार) को टीका लगाया जाएगा।’’वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘हालांकि, कोवैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान 29 जून को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा। जबकि 30 जून को टीकाकरण अभियान भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने एक बयान में कहा, ‘यह निर्णय अपरिहार्य’ कारणों से लिया गया है. ओहरी ने कहा, “उन सभी लोगों का टीकाकरण, जिन्हें 29 जून (मंगलवार) को कोविशील्ड के लिए ऑनलाइन स्लॉट आवंटित किए गए थे, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब उन्हें 5 जुलाई (सोमवार) को टीका लगाया जाएगा।