UP Madarsas: उत्तरप्रदेश के मदरसों में अब आधुनिक शिक्षा को भी बढ़ावा देने की तैयारी की जारी है। मदरसों को ऑनलाइन करने के बाद अब मदरसा बोर्ड नई तैयारी में जुट गया है। यहां अब मजहबी किताबों के साथ-साथ एनसीईआरटी की किताबें भी पढ़ाई जाएंगी। यानी मदरसों में आलिम की पढ़ाई से कहीं अब ज्यादा जोर एनसीईआरटी की शिक्षा पद्धति पर होगा।
मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी है।
अध्यक्ष ने कहा, “मदरसा के बच्चे इस साल एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) के पाठ्यक्रम का भी अध्ययन करेंगे। धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाएगी।”
नए शैक्षणिक वर्ष में यूपी के मदरसों का फोकस ‘आधुनिक’ शिक्षा पर ज्यादा रहेगा। इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, ‘अब मदरसे के बच्चे कंप्यूटर, गणित, विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे.’
मदरसों का नया सिलेबस मार्च में जारी किया जाएगा। मदरसों की सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है।