एक एक्टर जिसका घर कभी उसकी पत्नी की कमाई से चलता था। कभी ये एक्टर काम के लिए दर-दर भटकता था। लेकिन आज उस एक्टर के पास करोड़ों की नेटवर्थ हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बारे में। आज पंकज अपना जन्मदिन मना रहे हैं इस मौके पर हम एक्टर की जिंदगी से जुड़े कई किस्से के बारे में बताएंगे.... पंकज त्रिपाठी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिसके बाद न उनके पास नाम की कमी है और न ही शौहरत की. लेकिन एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास कोई काम नहीं था और उनके घर का गुजारा उनकी पत्नी के कमाए गए पैसों से चलता था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा कि, “मुझे याद है कि मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरी वाइफ मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थी. वह अकेले ही घर चलाती थी, जिससे घर की बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाती थीं. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास बहुत दुखद संघर्ष की कहानी थी. मुझे कभी भी स्ट्रीट लाइट के नीचे नहीं बैठना पड़ा और न ही रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा. हम एक कमरे के छोटे से किचन हाउस में रह रहे थे और वो दिन भी कमाल के थे.” आज के समय में एक्टर 40 करोड़ रुपए की संपति के मालिक हैं.
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us