Priyanka Chopra 42nd Birthday: भारत से ग्लोबल आइकॉन और बॉलीवुड की बड़ी स्टार प्रियंका चोपड़ा आज 18 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में न सिर्फ खूबसूरती के लिए बल्कि उनकी एक्टिंग टैलेंट और हॉलीवुड में पहुंचने और अपना जलवा बिखेरने के लिए जाना जाता है.
प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की देसी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें उनका नाम बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में शुमार है. प्रियंका अपन एक्टिंग के अलावा सक्सेसफुल मॉडल, सिंगर , प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर हैं.
भले ही आपको आज उनका सफ़र काफी अच्छा दिखता है लेकिन प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफ़र आसान नहीं था. आज हम आपको उनकी ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको पीछे छोड़ दिया है.
Barfi 2012
“बर्फी” फिल्म साल 14 सितंबर 2012 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी’क्रूज़ लीड रोल में हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट की थी. फिल्म की कहानी 1970 के दशक में दार्जिलिंग और कोलकाता के आसपास घूमती है.
बर्फी (रणबीर कपूर) एक गूंगा-बहरा लड़का है, जो अपनी मां के साथ रहता है। श्रुति (इलियाना डी’क्रूज़) एक सुंदर लड़की है जो कोलकाता से दार्जिलिंग आई है। इस फिल्म में झिलमिल (प्रियंका चोपड़ा) एक ऑटिस्टिक लड़की है और बर्फी की बचपन की दोस्त है.
जब झिलमिल के माता-पिता उसे छोड़ देते हैं, तो बर्फी उसकी देखभाल करता है और उनके बीच एक गहरी दोस्ती होती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बर्फी और झिलमिल एक-दूसरे का सहारा बनते हैं और साथ मिलकर जीवन की चुनौतियों का सामना करते हैं.
इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से बहुत सराहना मिली थी और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही.
Bajirao Mastani 2015
बाजीराव मस्तानी एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 18वीं सदी के मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी की प्रेम कहानी को दर्शाती है.
बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई (प्रियंका चोपड़ा) और मस्तानी (दीपिका पादुकोण) के बीच के संबंध और संघर्षों को भी फिल्म में महत्वपूर्ण रूप से दिखाया गया है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भव्य सेट, अद्भुत संगीत और उत्कृष्ट अभिनय के जरिए इतिहास और प्रेम की एक सुंदर दास्तान दिखाई गई है.
बाजीराव मस्तानी 18 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड रोल में थे. सपोर्टिंग रोले में भी प्रियंका ने इस फिल्म में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
Mary Kom 2014
फिल्म “मैरी कॉम” एक भारतीय बायोपिक है, जो फेमस भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का किरदार निभाया है. कहानी मणिपुर की एक छोटी सी गाँव की लड़की मैरी के संघर्ष और सफलता की जर्नी को दर्शाती है.
मैरी को बॉक्सिंग का जुनून होता है वह बहुत सी मुश्किलों को पार करके विश्वस्तरीय बॉक्सर बनती है। फिल्म उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और अडिग आत्मविश्वास को दिखाती है, जिसने उन्हें पाँच बार वर्ल्ड एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियन बनाया.
यह फिल्म 5 सितंबर 2014 को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को ओमुंग कुमार ने डायरेक्ट किया था. यह बायोपिक प्रियंका के करियर की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्मों में से एक है.
Quantico 2015
“क्वांटिको” प्रियंका चोपड़ा लीड एक अमेरिकी टीवी सीरीज है, जिसमें उन्होंने एलेक्स पैरिश नामक एफबीआई अपरेंटिस के रोल में थी. कहानी की शुरुआत एफबीआई प्रशिक्षण अकादमी, क्वांटिको से होती है, जहां एलेक्स और अन्य अपरेंटिस अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे होते हैं.
अचानक एक बड़े आतंकवादी हमले के बाद, एलेक्स पर इस हमले का आरोप लगाया जाता है. उसे निर्दोष साबित करने और असली अपराधी को पकड़ने के लिए एलेक्स को खुद ही भागना और छिपना पड़ता है। इस बीच, वह एफबीआई और अन्य एजेंसियों से बचते हुए अपने दोस्तों की मदद से असली साजिश का पर्दाफाश करती है.
यह शो सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर है, जिसमें कई मोड़ और रहस्यमयी घटनाएं हैं. यह फिल्म 27 सितंबर 2015 में रिलीज़ हुई थी.
ये भी पढ़ें: