बदो-बदी’ से लेकर ‘चिन टपाक डम-डम’ तक, ये रहे इस साल के सबसे ज्यादा वायरल होने वाले Memes
साल 2024 में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी देखी गई, लेकिन कुछ मीम्स ऐसे रहे जो हमारी – आपकी हर दिन के बातचीत का हिस्सा बन गए। अब ये साल खत्म होने को है तो क्यों न इस साल के कुछ ऐसे ही ट्रेंडिंग मीम्स को फिर से एंजॉय किया जाए। ‘चीन टपाक डम डम’ से लेकर ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता तक’ देखिए आपके फेवरेट मीम्स…