Advertisment

Bhopal News: मोबाइल एप "टिकटॉक" पर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुष्कर्म

Bhopal News: मोबाइल एप टिकटॉक पर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुष्कर्म Friendship-on-mobile-app-Ticketcock-molested-for-one-year-by-bluffing-marriage

author-image
Bansal News
Bhopal News: मोबाइल एप

भोपाल। राजधानी में एक शादी का झांसा देकर एक आरोपी ने 22 साल की एक युवती से एक साल तक दुष्कर्म किया। इसी बीच आरोपी की शादी किसी और के साथ तय हो गई। युवती को जब शादी की बात पता चली तो उसने विरोध जताया। इस पर आरोपी ने युवती को यह कहते हुए धुत्कार दिया कि अब तुम्हारी जरूरत नहीं। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिसरोद पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

मोबाइल एप के जरिए दोस्ती
आरोपी और युवती की एक साल पहले मोबाइल एप टिकटॉक के जरिए दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच एक साल तक प्रेम प्रसंग चलता रहा। इसी बीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ एक साल तक होटल ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी की कहीं और शादी तय हो गई। युवती को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो युवती ने इसका विरोध किया। आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी टीटी नगर क्षेत्र में रहता है।

फोटो वायरल करने की धमकी का मामला दर्ज
राजधानी के गोबिंदपुरा से भी एक ममला सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहां रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी राहुल मौर्या नाम के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद एक बार दोनों की मुलाकात हुई। अब आरोपी युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसको लेकर युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी को भेजा जेल

एक अन्य मामले में कोलार क्षेत्र में जेके अस्पताल के पास टहल रही नर्सिंग छात्रा एक माह पहले छेड़खानी का शिकार हुई थी। मनचले ने राह से अकेली गुजर रही छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए विरोध करने पर उसके सिर पर पत्थर मार दिया था, जिससे उसे गंभीर चोट लगी थी। उसकी दो बार सर्जरी हो चुकी है और चिकित्‍सकों ने उसे छह माह बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी है। इधर, इस वारदात के बाद आरोपित को कोलार पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news bhopal case registered pidita ke sath dushkarma rajdhani me dushkarma rape case in bhopal rape on the pretext of marriage state capital rape case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें