भोपाल। राजधानी में एक शादी का झांसा देकर एक आरोपी ने 22 साल की एक युवती से एक साल तक दुष्कर्म किया। इसी बीच आरोपी की शादी किसी और के साथ तय हो गई। युवती को जब शादी की बात पता चली तो उसने विरोध जताया। इस पर आरोपी ने युवती को यह कहते हुए धुत्कार दिया कि अब तुम्हारी जरूरत नहीं। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिसरोद पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
मोबाइल एप के जरिए दोस्ती
आरोपी और युवती की एक साल पहले मोबाइल एप टिकटॉक के जरिए दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच एक साल तक प्रेम प्रसंग चलता रहा। इसी बीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ एक साल तक होटल ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी की कहीं और शादी तय हो गई। युवती को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो युवती ने इसका विरोध किया। आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी टीटी नगर क्षेत्र में रहता है।
फोटो वायरल करने की धमकी का मामला दर्ज
राजधानी के गोबिंदपुरा से भी एक ममला सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहां रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी राहुल मौर्या नाम के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद एक बार दोनों की मुलाकात हुई। अब आरोपी युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसको लेकर युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी को भेजा जेल
एक अन्य मामले में कोलार क्षेत्र में जेके अस्पताल के पास टहल रही नर्सिंग छात्रा एक माह पहले छेड़खानी का शिकार हुई थी। मनचले ने राह से अकेली गुजर रही छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए विरोध करने पर उसके सिर पर पत्थर मार दिया था, जिससे उसे गंभीर चोट लगी थी। उसकी दो बार सर्जरी हो चुकी है और चिकित्सकों ने उसे छह माह बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी है। इधर, इस वारदात के बाद आरोपित को कोलार पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।