Friendship Day Gift Ideas: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ प्यार, भरोसे और साथ पर टिका होता है। जिसे बड़ी ही इमानदारी के साथ निभाया जाता है। ऐसे में फ्रेंडशिप डे आप अपने खास दोस्त को कुछ खास गिफ्ट देकर इस रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं। अगर अब आप सोच रहे हैं की क्या गिफ्ट दें ? और कुछ ऐसा गिफ्ट जिसका बजट भी ज्यादा न हो। तो आइए हम आपको बताते हैं। यहां हैं कुछ शानदार और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन, जिन्हें आपका दोस्त जरूर पसंद करेगा।
1. स्मार्टवॉच
फ्रेंडशिप डे पर स्मार्टवॉच गिफ्ट करना एक बेहतरीन आइडिया है।अगर आपका दोस्त फिटनेस फ्रीक है, तो यह उसके लिए परफेक्ट गिफ्ट होगा। इससे हेल्थ ट्रैकिंग, स्टेप काउंटिंग, और हार्ट रेट मॉनिटर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।1500-2000 रुपये तक के बजट में शानदार स्मार्टवॉच ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।
2. ईयरबड्स
अगर आपका दोस्त अक्सर कॉल्स पर बिजी रहता है या म्यूजिक सुनना पसंद करता है, तो ईयरबड्स बढ़िया गिफ्ट रहेंगे। इससे हैंड्स-फ्री कॉलिंग और म्यूजिक का मजा दोनों मिलते हैं। ऑनलाइन मार्केट में 1500 रुपये से शुरू होने वाले कई स्टाइलिश और बजट ईयरबड्स उपलब्ध हैं।
3. हेडफोन्स
गेमिंग के शौकीन दोस्त के लिए नॉइज़ कैंसिलेशन वाले हेडफोन्स सबसे अच्छा गिफ्ट हैं। boAt, Noise और Boult जैसे ब्रांड्स के हेडफोन्स 2000 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाते हैं। ये स्टाइलिश होते हैं और लंबा बैटरी बैकअप देते हैं।
4. पोलरॉइड कैमरा
अगर आपका दोस्त घूमने और फोटोग्राफी का शौकीन है, तो पोलरॉइड कैमरा गिफ्ट करें। इससे वह हर ट्रिप और खास पल की तस्वीरें तुरंत प्रिंट कर सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 5000 रुपये से होती है, जो थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन यादगार गिफ्ट साबित होगी।
इमोशनल गिफ्ट
दोस्ती सिर्फ मटीरियल गिफ्ट से नहीं, बल्कि भावनाओं से और गहरी होती है। कुछ दोस्तों ने हमारे साथ शेयर किया कि असल में उन्हें किस तरह के गिफ्ट चाहिए इमोशनल सपोर्ट, कठिन समय में दोस्त का साथ ही सबसे बड़ा गिफ्ट है। खुशियां और गम शेयर करना, बेहतर इंसान बनाने में मदद करना। क्योंकि सच्चा दोस्त वही है जो आपकी कमियों को बताकर आपको बेहतर इंसान बनाए। इसके साथ ही हमेशा सच का साथ देना।
ये भी पढ़ें: Russia Earthquake: रूस के कामचटका पेनिंसुला में 8.8 तीव्रता का भूकंप, प्रशांत देशों में सुनामी की अलर्ट जारी