Advertisment

International Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को दें ये बजट-फ्रेंडली तोहफे, बढ़ेगा प्यार और हमेशा रहेगा यादगार

Friendship Day Gift Ideas: फ्रेंडशिप डे 2025 पर अपने दोस्तों को दें ये खास बजट गैजेट गिफ्ट्स जैसे स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, हेडफोन्स और पोलरॉइड कैमरा। जानें सस्ते और परफेक्ट Friendship Day Gift Ideas।

author-image
anjali pandey
International Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को दें ये बजट-फ्रेंडली तोहफे, बढ़ेगा प्यार और हमेशा रहेगा यादगार

Friendship Day Gift Ideas: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ प्यार, भरोसे और साथ पर टिका होता है। जिसे बड़ी ही इमानदारी के साथ निभाया जाता है। ऐसे में फ्रेंडशिप डे आप अपने खास दोस्त को कुछ खास गिफ्ट देकर इस रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं। अगर अब आप सोच रहे हैं की क्या गिफ्ट दें ? और कुछ ऐसा गिफ्ट जिसका बजट भी ज्यादा न हो। तो आइए हम आपको बताते हैं। यहां हैं कुछ शानदार और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन, जिन्हें आपका दोस्त जरूर पसंद करेगा।

Advertisment

1. स्मार्टवॉच

publive-image

फ्रेंडशिप डे पर स्मार्टवॉच गिफ्ट करना एक बेहतरीन आइडिया है।अगर आपका दोस्त फिटनेस फ्रीक है, तो यह उसके लिए परफेक्ट गिफ्ट होगा। इससे हेल्थ ट्रैकिंग, स्टेप काउंटिंग, और हार्ट रेट मॉनिटर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।1500-2000 रुपये तक के बजट में शानदार स्मार्टवॉच ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:  MP Heavy Rain Alert: भोपाल में झमाझम बारिश, गुना में सेना तैनात, विदिशा में बच्ची बही, इन जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी

2. ईयरबड्स

publive-image

अगर आपका दोस्त अक्सर कॉल्स पर बिजी रहता है या म्यूजिक सुनना पसंद करता है, तो ईयरबड्स बढ़िया गिफ्ट रहेंगे। इससे हैंड्स-फ्री कॉलिंग और म्यूजिक का मजा दोनों मिलते हैं। ऑनलाइन मार्केट में 1500 रुपये से शुरू होने वाले कई स्टाइलिश और बजट ईयरबड्स उपलब्ध हैं।

Advertisment

3. हेडफोन्स

publive-image

गेमिंग के शौकीन दोस्त के लिए नॉइज़ कैंसिलेशन वाले हेडफोन्स सबसे अच्छा गिफ्ट हैं। boAt, Noise और Boult जैसे ब्रांड्स के हेडफोन्स 2000 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाते हैं। ये स्टाइलिश होते हैं और लंबा बैटरी बैकअप देते हैं।

4. पोलरॉइड कैमरा

publive-image

अगर आपका दोस्त घूमने और फोटोग्राफी का शौकीन है, तो पोलरॉइड कैमरा गिफ्ट करें। इससे वह हर ट्रिप और खास पल की तस्वीरें तुरंत प्रिंट कर सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 5000 रुपये से होती है, जो थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन यादगार गिफ्ट साबित होगी।

इमोशनल गिफ्ट

दोस्ती सिर्फ मटीरियल गिफ्ट से नहीं, बल्कि भावनाओं से और गहरी होती है। कुछ दोस्तों ने हमारे साथ शेयर किया कि असल में उन्हें किस तरह के गिफ्ट चाहिए इमोशनल सपोर्ट, कठिन समय में दोस्त का साथ ही सबसे बड़ा गिफ्ट है। खुशियां और गम शेयर करना, बेहतर इंसान बनाने में मदद करना। क्योंकि सच्चा दोस्त वही है जो आपकी कमियों को बताकर आपको बेहतर इंसान बनाए। इसके साथ ही हमेशा सच का साथ देना।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Russia Earthquake: रूस के कामचटका पेनिंसुला में 8.8 तीव्रता का भूकंप, प्रशांत देशों में सुनामी की अलर्ट जारी

International Friendship Day friendship day gift ideas फ्रेंडशिप डे गिफ्ट फ्रेंडशिप डे 2025 दोस्त के लिए गिफ्ट Best Gadgets for Friends Budget Friendship Day Gifts स्मार्टवॉच गिफ्ट Earbuds Gift Headphones for Friends Polaroid Camera Gift दोस्त को क्या गिफ्ट दें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें