Friendship Day 2024: आज भारत समेत कई देशों में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. शायद ही ऐसा कोई फील्ड हो जिसमें दोस्तों ने दोस्ती की मिशाल कायम न की हो. खेलों में, राजनीति में, बिजनेस में हर जगह कोई न कोई दोस्ती की कहानी मशहूर होती है. फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ घूमने जाने, कॉलेज खत्म होने के सालों बाद मिलने का प्लान बनाने का ट्रेंड भी आजकल हमें दोस्तों की अहमियत समझाता है. भारत की भी कुछ प्रचलित हस्तियों की दोस्ती की कहानियां भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं. जिसमें बिजनेस मैन मुकेश अंबानी और मनोज मोदी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली, एक्टर अभिताभ बच्चन और राजीव गांधी की दोस्ती के किस्से काफी फेमस हैं.
फ्रेंडशिप डे का इतिहास
दुनिया में पहली बार मित्रता दिवस 1935 को अमेरिका में मनाया गया था. इसके शुरुआत में अगस्त के पहले महीने में दोस्ती के प्रतीक के तौर पर इस दिन को मनाया गया, हालांकि बाद में हर साल मित्रता दिवस अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने का फैसला लिया गया. साल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने आधिकारिक रूप से फ्रेंडशिप डे की तारीख 30 जुलाई तय की थी. इस कारण से तमाम देशों में फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को भी मनाया जाता है. इसके विपरीत भारत बांग्लादेश, मलेशिया समेत तमाम देशों में फ्रेंडशिप डे के दिन को अगस्त के पहले रविवार को ही सेलिब्रेट किया जाता है.
मनोज मोदी और मुकेश अंबानी की दोस्ती
मनोज मोदी और मुकेश अंबानी की दोस्ती के किस्से बिजनेस जगत के साथ आम लोगों में खूब सुनाई देते हैं. गुजरात एक परिवार में पैदा हुए 55 साल के मनोज बेहद सादगी से रहते हैं. मुकेश अंबानी के खास दोस्तों में से एक हैं. वे मुकेश अंबानी के बिजनेस को बखूबी आगे ले जा रहे हैं. मनोज रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में डायरेक्टर हैं.
जब मुकेश अंबानी के घर में हुई MM की बेटी की शादी
मुकेश अंंबानी ने उन्हें 1500 करोड़ रुपये का 22 मंजिला घर गिफ्ट किया था. यह घर 8000 स्क्वेयर फुट में बना है. उन्होंने इस घर को वृंदावन नाम दिया है. इस घर में मनोज अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते हैं. मनोज की बेटी की शादी जब मुकेश अंबानी के घर में आयोजित की गई थी.
सचिन-कांबली की दोस्ती है मशहूर
क्रिकेट जगत में ऐसे तो कई क्रिकेटरों की दोस्ती के किस्से चर्चा में रहते हैं, लेकिन सचिन और कांबली का याराना पुराना है. वे बचपन से लेकर टीम इंडिया तक एकसाथ खेले. स्कूल क्रिकेट के दौरान उन दोनों ने 1988 में नॉटआउट 664 रनों की पार्टनरिशप करते हुए तहलका मचा दिया था. उनकी दोस्ती मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह दिखती है. हालांकि, कांबली का करियर सचिन जितना कामयाब नहीं रहा. कांबली कई मौकों पर सचिन की तारीफ करते नजर आए हैं.
कांबली ने कई मौकों पर सचिन की दोस्ती का जिक्र किया
कांबली कहते हैं ‘मैं उससे कुछ उम्मीद नहीं करता हूं, उसने मुझे TMGA तेंडुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी का कार्यभार दिया था. मैं काफी खुश था. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. भारत के लिए साल 2000 में आखिरी बार खेलने वाले कांबली ने महज 17 मैच के बाद टीम से बाहर हो गए थे। 23 साल की उम्र में जब उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला तब उनका औसत 54 का था. मगर अफसोस कि वह दोबारा टीम में नहीं लौटे.
रोजर फेडररर और राफेल नडाल की दोस्ती
टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर और राफेल नडाल की दोस्ती दुनियाभर में मशहूर है. टेनिस कोर्ट पर दोनों धुर विरोधी हैं लेकिन मैदान के बाहर दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. फेडरर जब सन्यास ले रहे थे तब दोनों खिलाड़ियों के तस्वीर ने पूरी दुनिया को उनकी दोस्ती की मिशाल देने के लिए मजबूर कर दिया था. तब टेनिस के दो महारथियों रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने एक-दूसरे के बगल में बैठकर हाथ पकड़कर एक साथ रोते हुए लोगों को एक और अविस्मरणीय पल दिया जिसे भविष्य में भी कभी नहीं भूला जा सकेगा.
राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन की दोस्ती
अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी जब आपस में मिले थे तो अमिताभ बच्चन 4 और राजीव 2 साल के थे. इन दोनों की मुलाकात यूपी के प्रयागराज में ‘बिग बी’ के जन्मदिन की पार्टी में हुई थी. अमिताभ की मां तेजी बच्चन और राजीव गांधी की मां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों भी पहले से मित्र थीं. अमिताभ बच्चन और राजीव धीरे धीरे इतने पक्के दोस्त हो गए थे कि इंदिरा गांधी अमिताभ बच्चे को अपना तीसरा बेटा मानने लगीं. जब इंदिरा गांधी की मौत हुई तो बिग बी उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचे और पूरे समय उनके शव के पास ही बैठे रहे.
रीयूनियन का ट्रेंड
फ्रेंडशिप डे पर रीयूनियन का ट्रेंड सालों से चलते आ रहा है. 1935 को अमेरिका में पहली बार फ्रेंडशिप डे मनाया गया जिसकी थीम ही पुराने दोस्तों को एक साथ जुटाना था. दूसरी वजह अमेरिकन टीवी सीरीज Friends का क्रेज लोगों में बढ़ चढ़कर रहा है. इसके बाद रीयूनियन का ट्रेंड बढ़ने लगा और दोस्त इस दिन जुटने लगे और पार्टी करने. इस सीरीज को पूरा हुई 17 वर्ष हो चुके हैं और इतने समय बाद इसके दूसरे पार्ट Friends Reunion को लाया गया