Advertisment

Balrampur News: बलरामपुर में साथी आरक्षक ने ही चार दोस्‍त जवानों को मारी गोली; CAF के दो जवान की मौत, दो घायल

Balrampur News: बलरामपुर में साथी आरक्षक ने ही चार दोस्‍त जवानों को मारी गोली; CAF के दो जवान की मौत, दो घायल

author-image
Sanjeet Kumar
Balrampur News

Balrampur News

Balrampur News: छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां CAF के आरक्षक ने अपने चार दोस्‍तों को गोली मार दी। इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई। वहीं दो जवानों को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

इस पूरी घटना से पुलिस (Balrampur News) विभाग में हड़कंप मंच गया है। वहीं गोलियों की आवाज सुनकर बटालियन कैंप में भी अफरा-तफरी मच गई। प्रथमिक जानकारी में अभी तक घटना की वजह सामने नहीं आई है। यह पूरा मामला सामरी थाना क्षेत्र का है।

दो जवान घायल, दो की मौत

बलरामपुर के भूताही में CAF के आरक्षक पर गोली (Balrampur News) मारने का आरोप है। बताया जा रहा है कि छत्‍तीसगढ़ सशस्‍त्र पुलिस बल के जवान ने अपने साथियों को ही गोली मार दी। इस घटना में गोली करने से आरक्षक रूपेश पटेल और संदीप पांडे की मौत हो गई।

वहीं दो घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे। जहां मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान की हैप्पी पटेल में लीड रोल निभाएंगी ये फेमस रैपर! 9 साल बाद वापसी कर रहे इमरान खान

गोली किसलिए चलाई नहीं पता

सूचना मिलने के बाद एसपी राजेश अग्रवाल (Balrampur News) मौके पर पहुंचे। एसपी अग्रवाल ने जानकारी दी कि आरक्षक जवान ने गोली क्‍यों चलाई है। इसका कारण अज्ञात है। ये सभी जवान सीएएफ 11वीं वाहिनी की बी कंपनी के हैं।

गोली चलाने वाला आरक्षक अजय सिदार है। यह घटना भूताही में हुई है। इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसपी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सभी एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Kanker Pakhanjur News: शिक्षक ने छात्रा को दिखाया अश्‍लील वीडियो; फिर की गंदी बात, जानें फिर क्‍या हुआ?

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news balrampur news CAF constables Balrampur bhutahi caf 11 bataliyan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें