/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pcXLf01l-bansal-news-.webp)
Fridge Under 10000
Fridge Under 10000: अगर आप गर्मियों में बिना बाहर जाए ठंडी कोल्ड ड्रिंक या बियर का मजा उठाना चाहते हैं और एक कम कीमत के फ्रिज की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको बता रहे हैं 10 हजार रुपए से कम कीमत वाले 5 बेस्ट फ्रिज। ये फ्रिज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं।
Blue Star Refrigerator
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Blue-Star-Refrigerator-300x98.webp)
- कैपेसिटी: 45 लीटर
- कीमत: अमेजन पर 8,095 रुपए (32% छूट), फ्लिपकार्ट पर 8,790 रुपए (26% छूट)
- फीचर्स: सिंगल डोर, कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
LG Fridge
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/LG-Refrigerator-under-10000-300x123.webp)
- कैपेसिटी: 43 लीटर
- कीमत: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 9,990 रुपए
- फीचर्स: एनर्जी एफिशिएंट, कॉम्पैक्ट साइज़
Lloyd Fridge
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lloyd-Fridge-300x88.webp)
- कैपेसिटी: 91 लीटर
- कीमत: फ्लिपकार्ट पर 10,000 रुपए (29% छूट), अमेजन पर 10,500 रुपए (27% छूट)
- फीचर्स: 1 साल फ्रिज वारंटी, 4 साल कंप्रेसर वारंटी
MarQ Fridge
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MarQ-Fridge-300x120.webp)
- कैपेसिटी: 90 लीटर
- कीमत: फ्लिपकार्ट पर 8,990 रुपए (40% छूट)
- फीचर्स: 1 साल फ्रिज वारंटी, 10 साल कंप्रेसर वारंटी
Cruise Refrigerator
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Cruise-Refrigerator-300x172.webp)
- कैपेसिटी: 45 लीटर
- कीमत: अमेजन पर 8,190 रुपए (25% छूट)
- फीचर्स: 2 स्टार रेटिंग, 1 साल फ्रिज वारंटी, 5 साल कंप्रेसर वारंटी
क्यों खरीदें ये फ्रिज?
अगर आप कम बजट में एक अच्छा फ्रिज खरीदना चाहते हैं, तो ये ऑप्शन आपके लिए बिल्कुल सही हैं। ये सभी फ्रिज 10 हजार रुपए से कम कीमत में अवेलेवल हैं।
अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इन फ्रिजों पर भारी छूट का फायदा मिल रहा है, जिससे आपकी बचत और बढ़ जाती है।
साथ ही, ज्यादातर फ्रिज पर लंबी वारंटी का ऑफर दिया जा रहा है, जो आपकी चिंता को कम करता है।
इन फ्रिजों का कॉम्पैक्ट साइज़ छोटे स्पेस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जिससे आप इन्हें आसानी से कहीं भी फिट कर सकते हैं।
कहां से खरीदें?
ये सभी फ्रिज अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही फ्रिज चुन सकते हैं।
Ola Electric में बड़ी छंटनी: 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी दिखाएगी बाहर का रास्ता, जानें कारण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ola-Electric-Layoffs-750x504.webp)
भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने परिचालन लागत को कम करने के लिए 1,000 से अधिक कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। इससे पहले भी कंपनी 500 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें