Advertisment

Monsoon 2025: फ्रिज में रखा आटा हो जाता है कड़क और काला? ऐसे करें स्टोर, रहेगा ताजा

Fridge me aata monsoon 2025: फ्रिज में रखा गूंथा आटा अक्सर काला और कड़ा हो जाता है। जानिए 6 आसान टिप्स जिनसे आप आटे को लंबे समय तक फ्रेश, मुलायम और सफेद बना सकते हैं।

author-image
anjali pandey
Monsoon 2025: फ्रिज में रखा आटा हो जाता है कड़क और काला? ऐसे करें स्टोर, रहेगा ताजा

Monsoon 2025: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय बचाने के लिए कई महिलाएं एक या दो दिन का आटा पहले से गूंथकर फ्रिज में रख देती हैं। हालांकि, जब उसी आटे को दोबारा इस्तेमाल करने की बारी आती है तो वह न सिर्फ कड़ा हो चुका होता है बल्कि उसका रंग भी बदलकर थोड़ा काला हो जाता है। इससे बनी रोटियां दिखने में खराब लगती हैं और स्वाद में भी फर्क आता है।

Advertisment

लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ आसान सी टिप्स को अपनाकर आप आटे को लंबे समय तक फ्रेश, सॉफ्ट और सफेद बनाए रख सकती हैं? आइए जानते हैं वो सीक्रेट टिप्स जो आपके किचन के काम को आसान बना देंगे।

गूंथे हुए आटे पर लगाएं हल्का तेल

publive-image

जब भी आप आटा गूंथकर स्टोर करने जा रही हों तो उसके ऊपर थोड़ा सा रिफाइंड या सरसों का तेल हाथ से चारों तरफ अच्छी तरह लगा दें।
फायदा
तेल की ये परत आटे की सतह को सूखने से बचाती है और ऑक्सीडेशन नहीं होने देती, जिससे आटा काला नहीं पड़ता।

एयरटाइट कंटेनर में करें स्टोर

publive-image

गूंथा आटा कभी भी खुले बर्तन में ना रखें। उसे हमेशा एयरटाइट डिब्बे में बंद करके फ्रिज या फ्रीजर में रखें।

Advertisment

फायदा:

फ्रिज की ठंडी और सूखी हवा आटे को सख्त और बासी बना देती है। एयरटाइट डिब्बा इसे सील करके रखता है जिससे आटे में नमी और मुलायमपन बना रहता है।

ना ज्यादा सॉफ्ट, ना ज्यादा हार्ड गूंथे आटा

publive-image

फ्रिज में रखने के लिए आटे की सख्ती का भी ध्यान रखना जरूरी है। बहुत ज्यादा मुलायम आटा फ्रिज में चिपचिपा हो जाता है और बहुत कड़ा आटा सूख जाता है। ऐसे में आप आटा इतना सख्त गूंथें कि हाथ पर लगे बिना लोई बन जाए, लेकिन सूखा भी न लगे।

एल्यूमिनियम फॉयल में लपेटें

publive-image

अगर आप लंबे समय तक आटे को फ्रेश रखना चाहती हैं तो गूंथे आटे को एल्यूमिनियम फॉयल में लपेटकर रखें।

Advertisment

फायदा:

फॉयल की लेयर आटे को फ्रिज की नमी और हवा से बचाती है और आटे की मुलायमियत बनी रहती है।

फ्रिज नहीं, फ्रीजर में स्टोर करें

publive-image

बहुत लोग सिर्फ फ्रिज में आटा रखते हैं, लेकिन रसोइयों का सीक्रेट यही है कि आटा हमेशा फ्रीजर में स्टोर किया जाता है।

फायदा:

फ्रीजर में रखा आटा कई दिनों तक भी वैसा ही बना रहता है  न सख्त, न काला।

फ्रीजर से निकालते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • जब फ्रीजर से आटा निकालें तो उसे तुरंत इस्तेमाल ना करें।
  • पहले उसे सामान्य तापमान पर थोड़ा पिघलने दें।
  • फिर हल्के हाथों से दोबारा थोड़ा सा गूंथ लें।
  • आटे की लोइयां बनाएं और रोटी बेलने से पहले उसे हाथों से थोड़ा गर्म करें।
Advertisment

फायदा:

इससे रोटियां बिल्कुल ताजी, मुलायम और सफेद बनेंगी बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसी।

ये भी पढ़ें : Today live Update: बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, Israel-Iran War में अब तक मारे गए 12 सैन्य अधिकारी

chapati dough storage tips how to keep dough soft why dough turns black in fridge fridge dough hacks soft chapati tricks freeze roti dough best way to store atta फ्रिज में आटा कैसे रखें आटा काला क्यों होता है गूंथा हुआ आटा सॉफ्ट कैसे रखें रोटी का आटा स्टोर करने का तरीका फ्रीजर में आटा कैसे रखें आटा सहेजने के टिप्स मुलायम रोटी टिप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें