/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/g9fZcgV3-nkjoj-69.webp)
What Not To Keep On Fridge: गर्मियों में पानी ठंडा करने से लेकर सर्दियों में दूध, फल और सब्ज़ियां स्टोर करने तक फ्रिज (Refrigerator) हर मौसम में हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। यह घर का ऐसा साथी है जिसके बिना हम कई बार खुद को असहाय महसूस करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फ्रिज की बार-बार खराबी की वजह सिर्फ़ मशीनरी दोष नहीं, बल्कि हमारी कुछ छोटी-छोटी गलतियां भी होती हैं?
अक्सर लोग फ्रिज के ऊपर सजावट या घरेलू सामान रख देते हैं। दिखने में ये साधारण बात लग सकती है, लेकिन यही आदत धीरे-धीरे आपके रेफ्रिजरेटर की लाइफ को कम करती है और आपको बार-बार रिपेयर पर पैसा खर्च कराना पड़ता है।
आइए जानते हैं कि फ्रिज के ऊपर कौन-सी चीजें रखने से बचना चाहिए और ऐसा करने से क्या नुकसान हो सकता है।
1. पॉट या प्लांटर
[caption id="attachment_902661" align="alignnone" width="788"]
पॉट या प्लांटर[/caption]
कई लोग घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए फ्रिज के ऊपर गमला या सजावटी पौधे रख देते हैं। लेकिन ये भारी वजन फ्रिज पर प्रेशर डालता है। ऊपर से, अगर गमले से पानी रिस जाए तो यह सीधे फ्रिज के इलेक्ट्रिकल पार्ट्स में पहुंच सकता है और शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या खड़ी कर सकता है।
2. माइक्रोवेव या ओवन
[caption id="attachment_902663" align="alignnone" width="779"]
माइक्रोवेव या ओवन[/caption]
घर में जगह की कमी होने पर अक्सर माइक्रोवेव या ओवन को फ्रिज के ऊपर रख दिया जाता है। लेकिन यह आदत बेहद खतरनाक है। माइक्रोवेव और ओवन दोनों ही गर्मी छोड़ते हैं, और यह गर्मी फ्रिज की कूलिंग पर असर डालती है। नतीजा यह होता है कि फ्रिज ज़्यादा मेहनत करता है और जल्दी खराब हो जाता है।
3. गैस सिलेंडर या इलेक्ट्रिक उपकरण
[caption id="attachment_902665" align="alignnone" width="776"]
छोटा गैस सिलेंडर[/caption]
छोटा गैस सिलेंडर, इंडक्शन कुकर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रिज के ऊपर रखना बहुत बड़ा रिस्क है। इससे शॉर्ट सर्किट, आग लगने का खतरा और फ्रिज के इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर अतिरिक्त लोड बढ़ जाता है। यह आपके घर की सेफ्टी के लिए भी खतरनाक हो सकता है।
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 19: नेहल की री-एंट्री से मच गया बवाल, अमाल मलिक का होगा पर्दाफाश, जानिए क्या होगा आगे
4. प्लास्टिक या कपड़े का कवर
[caption id="attachment_902667" align="alignnone" width="778"]
प्लास्टिक या कपड़े का कवर[/caption]
कई लोग धूल से बचाने के लिए फ्रिज के ऊपर कपड़े या प्लास्टिक का कवर डाल देते हैं। लेकिन इससे फ्रिज के वेंटिलेशन में दिक्कत आती है। कवर के कारण फ्रिज से निकलने वाली हीट बाहर नहीं जा पाती और मशीन ओवरहीट होने लगती है। लंबे समय तक ऐसा करने से रेफ्रिजरेटर जल्दी खराब हो सकता है।
5. गर्म खाना, कड़ाही या तवा
[caption id="attachment_902668" align="alignnone" width="786"]
गर्म खाना, कड़ाही या तवा[/caption]
गर्म बर्तन जैसे तवा, कड़ाही या कोई भी गरम खाना फ्रिज के ऊपर बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। इनसे निकलने वाली गर्मी फ्रिज की कूलिंग कॉइल को प्रभावित करती है। धीरे-धीरे कॉम्प्रेसर पर असर पड़ता है और मशीन का परफॉर्मेंस खराब होने लगता है। फ्रिज को लंबे समय तक बिना खराबी के चलाना है तो इस पर भारी सामान या गर्म चीजें रखने से बचें। हमेशा फ्रिज के आसपास वेंटिलेशन बनाए रखें ताकि इसकी हीट आसानी से बाहर निकल सके। थोड़ी सी सावधानी आपको बार-बार होने वाले खर्च और झंझट से बचा सकती है।
ये भी पढ़ें : Weekly Horoscope 2025: सिंह के पास आएगा धन, कन्या को भाग्य का साथ, पढ़ें तुला-वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें