/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/12th-Fail-1.jpg)
Friday BO Collection: बॉलीवुड की दुनिया में जहां पर शुक्रवार को सिनेमाघरों में एक साथ तीन फिल्में, तेजस, 12th फेल और सजनी शिंदे का वायरल वीडियो फिल्में रिलीज हुई है । वहीं पर फिल्म के रिलीज के दिन के कलेक्शन में कोई भी फिल्म इतना कमाल नहीं दिखा पाई। इधऱ कलेक्शन के मामले में कंगना रनौत और विक्रांत की फिल्म में कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली है।
जानिए कितना रहा तीनों फिल्मों का कलेक्शन
जैसा कि, एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस की बात करें, धीमी शुरूआत के साथ फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो एक्ट्रेस की अब तक की फ्लॉप फिल्मों से ज्यादा ही रहा है। इसके अलावा कांटे की टक्कर देने उतरी विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल भी कहानी के बल पर उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है। इस फिल्म में 1 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/tejas-2-404x559.jpg)
इनके साथ ही एक औऱ फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो राधिका मदान केंद्रित फिल्म ने भी कोई कमाल नहीं दिखाया है। ओपनिंग डे कलेक्शन की बात की जाए, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 0.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर इस शुक्रवार रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों ने निराशाजनक कमाई की है।
आगे क्या होगा इन फिल्मों का
यहां पर रिलीज के पहले दिन के कमाई के आंकड़ों से जहां पर फिल्मों का बुरा हाल नजर आया है वहीं पर वीकेंड इन फिल्मों की डूबती नैंया को पार लगा सकता है। 25 करोड़ में बनी फिल्म 12th फेल माउथ ऑफ वर्ड के जरिए कमाई में रफ्तार पकड़ सकती है। यहां पर शुक्रवार को थिएटर में 9.09% हिंदी ऑक्यूपेंसी और 6.5% कन्नड़ ऑक्यूपेंसी दर्ज की।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/12th-Fail-2-517x559.jpg)
इसके अलावा तेजस को भी वीकेंड ही बचा सकता है। इसके अलावा राधिका मदान, निमरत कौर, भाग्यश्री स्टारर फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो की बात करें तो, फिल्म की चर्चा बेहद ही कम हो रही है। अगर माउथ ऑफ वर्ड बड़े पैमाने पर किया जाएगा, तभी फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा कलेक्शन करेगी। वरना फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट जाएगी।
ये भी पढ़ें
Career Tips: करियर को लेकर हैं परेशान तो इन करियर ऑप्शंस पर डालें नजर, मिलेगी लाखों में सैलरी
Diwali 2023: इस शहर की दिवाली होती है बेहद खास, मौका मिलें तो जरूर देखें
Jharkhand Tribal Digital Atlas: जनजातीय विकास डिजिटल एटलस विकसित करेगा झारखंड, जानें किसे मिलेगा लाभ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें