Advertisment

Bhopal News: भोपाल में शुक्रवार को यहां गुल रहेगी बिजली, जानें कब, कहां, कितने घंटे तक होगी बिजली कटौती

bhopal power cut: शुक्रवार सुबह 9 दोपहर बजे से बिजली कटौती होगी। 7 घंटे तक करीब 50 इलाकों में बिजली बंद रहगी।

author-image
Bansal news
_bhopal power cut (1)

भोपाल में बिजली कटौती होगी।

हाइलाइट्स

  • शुक्रवार को भोपाल के 6 फीडर में होगा मेंटनेंस कार्य
  • सुबह 9 से शाम 5 तक अलग—अलग समय होगी कटौती
  • कटौती से भोपाल के करीब 50 इलाकें होंगे प्रभावित
Advertisment

bhopal power cut: भोपाल में शुक्रवार, 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे से करीब 50 इलाकों में ​बिजली कटौती की जाएगी। इस बीच करीब 7 घंटे तक बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। समय आगे-पीछे हो सकता है।

भोपाल के इन 6 फीडर में होगा मेंटनेंस कार्य

बिजली कंपनी के मुताबिक, मेंटनेंस के दौरान जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें बिसनखेड़ी, खजूरी, बीडीए कॉलोनी, निशातपुरा, बीमाकुंज, बंजारी समेत कई बड़े रहवासी इलाके शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली बंद होने की वजह से परेशान न होना पड़े।

कटौती का यहां रहेगा असर

- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक निर्मल नगर, रीगल कलश, नर्मदा वैली सहित आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक बीडीए कॉलोनी, खजूरी, सुरभि विहार, आधारशिला इस्ट, राजीव पैलेस, अजय हाइट्स, नक्षत्र इन्क्लेव सहित आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सागर कुंज, बीमा कुंज, बघीरा अपॉर्टमेंट, बंजारी ए सेक्टर, क्वालिटी होम्स सहित आसपास क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निशातपुरा, श्रीनगर, शारदा नगर, नारियल खेड़ा, बृज विहार कॉलोनी, ए—1 गार्डन, सिंगापुर कॉलोनी, रापड़िया सहित आसपास क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कान्हा फन सिटी, चिनार ड्रीम सिटी, हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस 1, 2, 3, 4 व 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसाइटी, राज सम्राट कॉलोनी, सागर लेक व्यू, वैभव होम्स, शंकर गार्डन, अरेड़ी गांव व आसपास क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिसनखेड़ी, वन समिति एवं आसपास के क्षेत्र।

Advertisment
bhopal MP power company Friday Bhopal Power cuts power company maintenance 7 hours power cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें