Advertisment

दो साल बाद आज़ादी! हमास ने 7 इजरायली बंधकों को छोड़ा | इजरायल में जश्न का माहौल

author-image
Bansal news

दो साल बाद इजरायल में आखिरकार वो लम्हा आ गया, जिसका इंतज़ार हजारों परिवारों ने बेसब्री से किया था...गाजा युद्धविराम समझौते के तहत.... हमास ने सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है...रेड क्रॉस की टीम अब इन बंधकों को सुरक्षित रूप से इजरायल लेकर जा रही है...जैसे ही यह खबर सामने आई, पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया.. तेल अवीव से लेकर यरुशलम तक सड़कों पर लोग झूम उठे.... बता दे की सात बंधकों को पहले उत्तरी गाजा शहर में छोड़ा गया....जबकि अगले चरण में दक्षिणी गाजा में और बंधकों की रिहाई होने वाली है.... हमास ने कहा है कि यह रिहाई उस समझौते का हिस्सा है, जिसके तहत इजरायल में बंदी 1,900 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 20 जीवित बंधकों को छोड़ा जाएगा....

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें