Advertisment

Free Shauchalay Online Registration 2024: शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Free Shauchalay Online Registration 2024: शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

author-image
Preetam Manjhi
Free Shauchalay Online Registration 2024: शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

हाइलाइट्स

  • गांव और देहात के लोगों को मिलेगा लाभ
  • योजना के तहत दी जाती है 12000 की सहायता राशि
  • फ्री शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता जरूरी
Advertisment

Free Shauchalay Online Registration 2024: अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि जब से देशभर में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई है, तब से देश के सभी ग्रामीण इलाकों में फ्री शोचालय बनाए जा रहे हैं।

अगर आपके घर में भी अभी तक शोचालय नहीं बना है, तो आप फ्री शौचालय योजडना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपको घर में शौचालय बनाने के लिए 12 हजार की सहायता राशि सरकार की तरफ से मिलेगी।

Advertisment

शौचालय इसलिए है जरूरी

Swachh Bharat Abhiyan How To Apply For Free Toilet Scheme - Amar Ujala Hindi News Live - Swachh Bharat Abhiyan:इस योजना के तहत बनवा सकते हैं घर में शौचालय, वो भी बिल्कुल

गांव देहात में शौचालय की सुविधा (Toilet yojana) बहुत कम होती है। जिसकी वजह से लोग खुले में शौच करते हैं। जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। इस समस्या का समाधान निकालते हुए ये योजना (Shauchalay Yojana) चलाई है, ताकि गांव के लोग भी सुरक्षित और चार दीवारी के बीच शौच कर सकें। साथ ही संक्रमण से बच सकें।

ये है फ्री शौचालय योजना

Swachh Bharat Mission: 430% return on investment if invested in toilet, says study - India Today

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत पूरी तरह स्वच्छ और स्वस्थ रहे। इसीलिए सरकार ने यह कदम (Pradhanmantri Shauchalay Yojana) उठाया है कि गांव देहात के लोगों को फ्री शौचालय दिया जाए। क्योंकि गांव में शौचालय की समस्या ज्यादा होती है। वहीं गांव वालों की भी मजबूरी होती है। घर पर शौचालय नहीं होने की वजह से खुले में शौच करना होता है।

योजना के तहत दी जाती है 12000 की सहायता राशि

Pm Narendra Modi Swachh Bharat Mission Gramin Project Toilet - Amar Ujala Hindi News Live - शौचालय में बैठा था बुजुर्ग तभी घटी ये घटना, स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रहीं धज्जियां

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र (Gramin Shauchalay Yojana) में रहने वाले गरीब परिवारों को 12000 रुपए की सहायता राशि प्रदान  की जाती है। जिसकी मदद से शौचालय बनवाने के लिए जरूरी सामान और मजदूरी की लागत निकल सके।

Advertisment

इस योजना (Free Shauchalay Online Registration 2024) के लिए जो पात्र व्यक्ति होता है, उसे अपनी जेब से ₹1 लगाने की भी जरूरत नहीं होती। योजना में शौचालय बनवाने के लिए मजदूरी से लेकर सीमेंट और अन्य सामान के लिए पूरी राशि सरकार की तरफ से दी जाती है।

फ्री शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

- इस योजना (Free Shauchalay Online Registration 2024) का लाभ केवल भारतीय नागरिक को ही मिलेगा।

- गांव और देहात (Gramin Shauchalay) में रहने वाले परिवारों ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

Advertisment

- सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुफ्त शौचालय योजना (Free Shauchalay Online Registration 2024) का लाभ (Benifit) कम से कम 18 साल के लोग ही ले सकते हैं।

- इसके योजना के लाभ के लिए महिला हो या पुरुष कोई भी परिवार का सदस्य आवेदन कर सकता है।

- फ्री शौचालय योजना (Free Shauchalay Online Registration 2024) के लिए आवेदन करने वाले परिवार की मासिक आय ₹10000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

- सरकारी नौकरी में कार्यरत सदस्य के परिवार को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

- परिवार में यदि कोई आयकर दाता है तब भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

(Gramin Shauchalay Yojana Registration) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में लगने वाले दस्तावेज

- आधार कार्ड

- निवास प्रमाण पत्र

- आय प्रमाण पत्र

- राशन कार्ड

- चालू मोबाइल नंबर

-पासपोर्ट साइज फोटो

- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur News: आरआई को एक लाख की घूस लेते ACB ने पकड़ा, इस मामले के एवज में मांगी थी रिश्‍वत

ऐसे करें आवेदन

- फ्री शौचालय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Free Shauchalay Online Registration 2024) करना होगा। इसलिए आपको कहीं भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि Registration की प्रक्रिया ऑनलाइन घर बैठे की जा सकती है।

- सबसे पहले योजना (Toilet Plan) से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका डायरेक्ट लिंक यहां (https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/)दिया गया है।

- वेबसाइट के होम पेज आपको Citizen Corner विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करना है।

- आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको केवल Application Form For IHHL पर क्लिक करना है।

- अब आपको एक नई पेज पर डायरेक्ट पहुंचा दिया जाएगा। यहां आपको सिटिजन रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।

- आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता और राज्य की जानकारी मांगी जाएगी जिसे सही-सही भरना अनिवार्य है।

- आखरी में आपको कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद आपका फ्री शौचालय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

- इसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।

- अब आपको फिर से पोर्टल पर जाना है और लॉगिन करना है। यहाँ आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना है।

- आपके सामने शौचालय योजना के लिए जरूरी फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा। अब आपको फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ना हैछ। मांगी जा रही सभी जानकारी ईमानदारी से भरनी है।

- जानकारी भरने के बाद कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगेगी। फॉर्म के साथ अटैच कर अपलोड कर दें।

- इस तरह आप घर बैठे फ्री शौचालय योजना (Free Shauchalay Yojana) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें