Advertisment

Free Plot Scheme In MP : शिवराज सरकार दे रही ​फ्री में प्लाट, ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

Free Plot Scheme In MP : शिवराज सरकार दे रही ​फ्री में प्लाट, ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरी प्रक्रिया Free Plot Scheme In MP Shivraj government is giving plot for free apply like this, know the whole process vkj

author-image
deepak
Free Plot Scheme In MP : शिवराज सरकार दे रही ​फ्री में प्लाट, ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

Free Plot Scheme In MP : मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है ऐसे में प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। हाल ही में प्रदेशवासियों के लिए शिवराज सरकार ने नए साल के मौके पर अपना खजाना खोला हैं। सरकार ने गरीबों के लिए तोहफा देते हुए रहने के लिए फ्री में प्लाट देने की घोषणा की है। जिसकी शुरूआत सराकर ने टीकमगढ़ जिले से शुरू करने का फैसला किया है जिसके तहत करीब 10 हजार 500 जिलेवासियों को फ्री में प्लाट दिए जांएगे। जिनकी कीमत करीब 120 करोड़ के लगभग होगी।

Advertisment

अबतक 14 लाख आवेदन

मुख्यमंत्री शिवराज की इस योजना के लिए अबतक प्रदेशभर से करीब 14 लाख आवेदन आ चुके है। सरकार ने राजस्व विभाग को इस योजना के पात्र लोगों की डिटेल निकालने का आदेश दिया है। इसके साथ ही गांवो में जमीन पर 600 फिट पर पट्टे पाने वाले लाभार्थियों की सूची बनाने का भी आदेश दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगर इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिलता है तो इसका असर आगामी विधानसभा चुनावों में देखा जा सकता हैं।

ऐसे लोगों को मिलेगा फ्री में प्लाट

शिवराज सरकार की फ्री प्लाट योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनके पास 5 एकड़ से कम की जमीन होगी। ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होगा। परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं हो। इसे अलावा जो प्लाट चाहता है, जिस गांव में चाहता है उसका 1 जनवरी 2021 से मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। ऐसे परिवार जिनके पास आवास नहीं हो, वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान से राशन लेने का पात्र हो। ऐसे लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।

फ्री प्लाट लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो मोबाईल नंबर और बैंक पासबुक होना चाहिए।

Advertisment

ऐसे कर सकते है आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट SAARA पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार के योजना के विकल्प पर क्लिक करे। उसके बाद आपको आवेदन फॅार्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही ही एक पेज खुलेगा जिस पर आपको दिशा निर्देशों को पढ़ना होगा। इसके बाद आगे आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसमें मांगी गाई जानकारियों भरनी होगी। इसके बाद फॅार्म को सबमिट करना होगा।

bhopal news MP news mp bjp Shivraj Singh Chouhan शिवराज सरकार shivraj singh chouhan cabinet meeting pmay scheme details कैबिनेट फैसला cm gift to poor cm shivraj gift faridabad me plots free plot in mp free plot Scheme launched free plots free plots in mp government medical scheme mp government free plots scheme mp govt scheme new year gift pacl scheme plot for sale in scheme 140 plots plots for sale in scheme no 140 plots sale delhi plots sale noida Tikamgarh district yamuna authority new plot scheme yamuna authority new plot scheme 2022 yamuna authority plot scheme 2022 draw yeida new plot scheme 2022 yeida residential plot scheme टीकमगढ़ से स्कीम लॉन्च
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें