Free Plot Scheme In MP : मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है ऐसे में प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। हाल ही में प्रदेशवासियों के लिए शिवराज सरकार ने नए साल के मौके पर अपना खजाना खोला हैं। सरकार ने गरीबों के लिए तोहफा देते हुए रहने के लिए फ्री में प्लाट देने की घोषणा की है। जिसकी शुरूआत सराकर ने टीकमगढ़ जिले से शुरू करने का फैसला किया है जिसके तहत करीब 10 हजार 500 जिलेवासियों को फ्री में प्लाट दिए जांएगे। जिनकी कीमत करीब 120 करोड़ के लगभग होगी।
अबतक 14 लाख आवेदन
मुख्यमंत्री शिवराज की इस योजना के लिए अबतक प्रदेशभर से करीब 14 लाख आवेदन आ चुके है। सरकार ने राजस्व विभाग को इस योजना के पात्र लोगों की डिटेल निकालने का आदेश दिया है। इसके साथ ही गांवो में जमीन पर 600 फिट पर पट्टे पाने वाले लाभार्थियों की सूची बनाने का भी आदेश दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगर इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिलता है तो इसका असर आगामी विधानसभा चुनावों में देखा जा सकता हैं।
ऐसे लोगों को मिलेगा फ्री में प्लाट
शिवराज सरकार की फ्री प्लाट योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनके पास 5 एकड़ से कम की जमीन होगी। ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होगा। परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं हो। इसे अलावा जो प्लाट चाहता है, जिस गांव में चाहता है उसका 1 जनवरी 2021 से मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। ऐसे परिवार जिनके पास आवास नहीं हो, वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान से राशन लेने का पात्र हो। ऐसे लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।
फ्री प्लाट लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो मोबाईल नंबर और बैंक पासबुक होना चाहिए।
ऐसे कर सकते है आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट SAARA पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार के योजना के विकल्प पर क्लिक करे। उसके बाद आपको आवेदन फॅार्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही ही एक पेज खुलेगा जिस पर आपको दिशा निर्देशों को पढ़ना होगा। इसके बाद आगे आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसमें मांगी गाई जानकारियों भरनी होगी। इसके बाद फॅार्म को सबमिट करना होगा।