Advertisment

Free Internet Tips: बिना डाटा के चलेगा फ्री इंटरनेट, जानिए कमाल की सीक्रेट ट्रिक

Free Internet Tips: बिना डाटा के चलेगा फ्री इंटरनेट, जानिए कमाल की सीक्रेट ट्रिक Free Internet Tips: Free internet will run without data, know amazing secret trick

author-image
Bansal News
Free Internet Tips: बिना डाटा के चलेगा फ्री इंटरनेट, जानिए कमाल की सीक्रेट ट्रिक

टेक डेस्क। Facebook Tips And Tricks: वर्तमान समय इंटरनेट का समय है, आजकल बिना इंटरनेट के एक दिन तो ​छोड़िए लोगों को एक घंटा काटना भी मुश्किल हो जाता हैं। वहीं कई बार हमारे सामने मोबाईल में इंटरनेट (internet) डाटा खत्म होने की समस्या आ जाती है, जिससे कि हमारे कई काम बीच में ही अधूरे छूट जाते हैं। इस स्थिति में हमारे पास दो ही रास्ते बचते हैं, या तो किसी से हॉटस्पॉट (hotspot) मांगा जाए या फिर टेलीकॉम कंपनी एक्स्ट्रा डाटा वाला बूस्टर डोज (data booster dose) खरीदा जाए। लेकिन अब डाटा खत्म होने वाली आपकी इस समस्या का हम हमेशा लिए हल बताने जा रहे हैं। यहां आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप बिना किसी टेंशन के फ्री इंटरनेट (free internet) चला सकते हैं। फ्री इंटरनेट इस्तेमाल करने की फेसबुक अपने यूजर्स को यह सुविधा देता है। आप एफबी की फ्री वाई-फाई (free wi fi) सेवा के साथ  मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

इस तरह चला सकते हैं फ्री इंटरनेट

फेसबुक (Facebook) के अनुसार स्थानीय व्यवसायों में कई हॉटस्पॉट होते हैं। वहीं फेसबुक  (Facebook) के पास भी वाई-फाई का फाउंडर नेटवर्क है, जहां से मुफ्त में इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। एंड्रॉयड (android) और आईओएस (ios) यूजर्स इसका उपयोग कर सकते हैं। यह फीचर फेसबुक में छुपा हुआ है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

ऐसे खोजें फेसबुक से वाई-फाई हॉटस्पॉट

- सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करना है और तीन लाइन वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करना है।

- बाद में सेटिंग्स और प्राइवेसी के ऑप्शन में जाएं। इसके बाद आपको Find Wi-Fi के ऑप्शन में जाना होगा।

Advertisment

- इसके बाद फेसबुक आसपास में उपलब्ध सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट की जानकारी देगा। यह मानचित्र और स्थान दोनों के बारे में भी स्पष्ट तरीके से जानकारी देगा।

- उसके बाद See More में जाने पर यूजर्स को वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। यहां आपको वाई-फाई का नाम और स्पीड के बारे में पता चलता है।

- ऑप्शन पर क्लिक के बाद वहां जाने की दिशा देख सकेंगे। जरूरी नहीं कि सभी वाई-फाई हॉटस्पॉट फ्री हों। कुछ के लिए भुगतान भी करना पड़ सकता है।

Advertisment

कई कंपनियां देती हैं फ्री इंटरनेट डेटा

गौर करें कि वर्तमान में ऐसी कई टेलीकॉम कंपनियां हैं जो फ्री में यूजर्स को डाटा प्रोवाईड करती हैं। अगर आप टेलीकॉम कंपनी के आधिकारिक ऐप से रिचार्ज करते हैं तो इसका फायदा उठा सकते है।

facebook news Facebook Find Wi-Fi Option Facebook News In Hindi Facebook Tips Facebook Tips And Tricks Facebook Tricks Find Wi-Fi free internet Free Internet Tips How To Use Free Internet no data in mobile secret trick Wi-Fi Hotspot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें