/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mp-Calecters-Free-heand.jpg)
MP News: मध्यप्रदेश के कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करने को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर पर फ्रीहैंड होकर काम करने की छूट दी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1839505621407629454
सागर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industries Conclave)में सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश (MP News) की कानून व्यवस्था को और मजबूत करना ( MP News) है।
कलेक्टर अब कर सकेंगे NSA के तहत कार्रवाई
सरकार ने कलेक्टर की शक्तियों को बढ़ा दिया है। प्रदेश में अब कलेक्टर अपराधियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई कर सकेंगे। कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए सरकार को इनपुट मिला है। इसे देखते हुए सरकार ने कलेक्टर की शक्तियों को बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक कानून व्यवस्था के लिए कलेक्टर फ्री हैंड ( MP News) रहेंगे।
दो दिन पहले शाजापुर के मक्सी में एक ही समुदाय के दो वर्गों के विवाद में कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा इस हिंसक घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई। इस घटना पर सीएम यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में आपसी विवाद से हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद है, दोषियों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं ( MP News) जाएगा।
सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
कल देर रात घटना संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मामले की पूरी निष्पक्षता से जांचकर दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। सीएम ने कहा, प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हम पूरी तरह कटिबद्ध हैं। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी ( MP News) जाएगी।
मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
इधर, शाजापुर के मक्सी में विवाद के दौरान मृत युवक के शव को सड़क पर रखकर मुस्लिमों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। समाजजनों और परिजनों द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। परिजनों का आरोप है प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करता तो यह स्थिति नहीं बनती। प्रशासन ने राजनीतिक दबाव में उन्हें खुला संरक्षण दिया, जिसके चलते आरोपियों ने हम पर पथराव और गोलीबारी ( MP News) की।
ये भी पढ़ें: MP Atithi Shikshak: मध्यप्रदेश में सीधे नियमित नहीं हो सकेंगे अतिथि शिक्षक, सीधी भर्ती में मिलेगा 25 फीसदी आरक्षण
एसपी ने समय से FIR की होती तो विवाद नहीं होता
हमने परिवार के एक सदस्य को खो दिया और 8 लोग घायल हैं। पुलिस ने हम पर हमला करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 24 सितंबर को हमने एसपी को ज्ञापन दिया था,उसी दिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाती तो यह विवाद नहीं ( MP News) होता।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें