Advertisment

Free Gurbani Telecast Case: क्या सभी के लिए फ़्री टू एयर होगी गुरबाणी, सीएम मान लेगें बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री भगवंत मान बड़ा फैसला ले सकते है। यहां पर गुरबाणी को सभी के लिए फ़्री टू एयर किया जाएगा।

author-image
Bansal News
Free Gurbani Telecast Case: क्या सभी के लिए फ़्री टू एयर होगी गुरबाणी, सीएम मान लेगें बड़ा फैसला

पंजाब Free Gurbani Telecast Case: इन दिनों जहां पर पंजाब में विधानसभा का सत्र (Punjab Assembly Session) होने वाला है वहीं पर इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान बड़ा फैसला ले सकते है। यहां पर गुरबाणी को सभी के लिए फ़्री टू एयर किया जाएगा।

Advertisment

गुरबाणी के प्रसारण को लेकर क्या बोले सीएम मान

यहां पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- गुरबाणी के प्रसारण (Gurbani Telecast) से आधा घंटा पहले और आधा घंटा बाद तक कोई विज्ञापन नहीं आएगा. गुरबाणी के प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर कोई कमर्शियल नहीं चलना चाहिए, जो यह कानून तोड़ेगा उसको प्रसारण नहीं करने दिया जाएगा. चाहे टीवी चैनल हो रेडियो चैनल हो यूट्यूब चैनल हो कोई भी हो। यहां पर उन्होंने कहा कि गुरबाणी मुफ़्त प्रसारण के लिए हम कुछ शर्तों को जोड़ेंगे।

इस चैनल पर प्रसारित होता है गुरबाणी

आपको बताते चले, हरमंदिर साहिब से गुरबाणी के प्रसारण का अधिकार SGPC ने PTC चैनल को दिया है वहीं पर भगवंत मान चाहते हैं कि गुरबाणी सभी का अधिकार है, ऐसे में इसके लिए कोई टेंडर नहीं होना चाहिए, ये मुफ़्त होना चाहिए। वहीं पर इसके विरोध में सरकार को दखल नहीं देने की बात की जा रही है।

भगवंत मान bhagwant maan Gurbani Telecast Sikh Gurdwara Act 1925 गुरबाणी का फ्री प्रसारण गुरबाणी प्रसारण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें