Advertisment

Free Grain Scheme: अब दिसंबर तक उठा पाएंगे मुफ्त अनाज का फायदा ! गरीब वर्ग के लिए सरकार की बड़ी राहत

अब सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को अगले तीन महीने के लिए और बढ़ाया दिया गया है, जिसका फायदा अब दिसंबर तक उठा पाएंगे।

author-image
Bansal News
Free Grain Scheme: अब दिसंबर तक उठा पाएंगे मुफ्त अनाज का फायदा ! गरीब वर्ग के लिए सरकार की बड़ी राहत

Free Grain Scheme: इस वक्त की बड़ी खुशखबरी आज हर वर्ग को मोदी कैबिनेट के फैसलों की बरसात से हुई है जहां पर अब सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को अगले तीन महीने के लिए और बढ़ाया दिया गया है, जिसका फायदा अब दिसंबर तक उठा पाएंगे।

Advertisment

जानें कौन सी योजना का मिलेगा फायदा

आपको बताते चलें कि, यह योजना कोविड काल के दौरान गरीब वर्ग के लिए शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में अनाज मिलता रहा तो वहीं पर सरकार को हर साल 18 बिलियन डॉलर का खर्च उठाना पड़ता है। इस योजना में सरकार द्वारा हर व्यक्ति को 5 किलो गेहूं या चावल और एक किलो साबुत चना मुफ्त दिया जाता है. ये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पहले से उपलब्ध कराए गए सब्सिडी वाले राशन के अतिरिक्त है।

6 महीने के लिए बढ़ाई गई थी योजना

आपको बताते चलें कि, योजना में एक अगस्त तक सरकार के पास केंद्रीय पूल में 28 मिलियन टन चावल और 26.7 मिलियन टन गेहूं था. ऐसे में उम्‍मीद लगाई जा रही थी कि मोदी सरकार गरीबों के लिए जारी इस अन्‍न योजना को सितंबर के बाद भी आगे बढ़ा सकती है। आपको बताते चलें कि, योजना को मार्च में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था।

cabinet meeting narendra modi कैबिनेट मीटिंग मोदी कैबिनेट Modi cabinet Government Scheme food grains PMGKAY अनाज सरकारी योजना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें