Free Grain Scheme: इस वक्त की बड़ी खुशखबरी आज हर वर्ग को मोदी कैबिनेट के फैसलों की बरसात से हुई है जहां पर अब सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को अगले तीन महीने के लिए और बढ़ाया दिया गया है, जिसका फायदा अब दिसंबर तक उठा पाएंगे।
जानें कौन सी योजना का मिलेगा फायदा
आपको बताते चलें कि, यह योजना कोविड काल के दौरान गरीब वर्ग के लिए शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में अनाज मिलता रहा तो वहीं पर सरकार को हर साल 18 बिलियन डॉलर का खर्च उठाना पड़ता है। इस योजना में सरकार द्वारा हर व्यक्ति को 5 किलो गेहूं या चावल और एक किलो साबुत चना मुफ्त दिया जाता है. ये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पहले से उपलब्ध कराए गए सब्सिडी वाले राशन के अतिरिक्त है।
6 महीने के लिए बढ़ाई गई थी योजना
आपको बताते चलें कि, योजना में एक अगस्त तक सरकार के पास केंद्रीय पूल में 28 मिलियन टन चावल और 26.7 मिलियन टन गेहूं था. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि मोदी सरकार गरीबों के लिए जारी इस अन्न योजना को सितंबर के बाद भी आगे बढ़ा सकती है। आपको बताते चलें कि, योजना को मार्च में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था।