/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ftjoxoK1-bansal-news-7.webp)
Free Google Gemini
Google Gemini: गूगल ने AI टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने सबसे इंटेलिजेंट AI मॉडल Gemini 2.5 Pro को अब सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में अवेलेवल करा दिया है।
पहले यह फीचर सिर्फ Google One AI Premium सब्सक्राइबर्स (₹1,950/महीना) के लिए था, लेकिन अब कोई भी यूजर इसे gemini.google.com पर फ्री में इस्तेमाल कर सकता है। जल्द ही इसे Android और iOS ऐप्स पर भी लॉन्च किया जाएगा।
Gemini 2.5 Pro में क्या खास है?
https://twitter.com/GoogleDeepMind/status/1904579660740256022
इस नए मॉडल को “सोचने वाला मॉडल” (Thinking Model) कहा जा रहा है, क्योंकि यह सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देता, बल्कि गहराई से Analysis करके बेहतर समाधान सजेस्ट करता है।
यह LMArena लीडरबोर्ड पर टॉप पर पहुंच चुका है, जहां AI मॉडल्स को इंसानी पसंद के आधार पर रैंक किया जाता है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने भी इसकी तारीफ करते हुए कहा कि यह AI की दुनिया में एक नया मॉडल है।
यह भी पढ़ें- Jio, Airtel या VI तीनों में से किसका 3 महिने वाला प्लान सबसे सस्ता, किसमें मिलेगा कितना फायदा?
क्यों फ्री किया Gemini?
गूगल का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी क्षमताओं का अनुभव करना चाहिए। कंपनी ने इसे 25 मार्च को पेश किया था और अब इसे Google AI Studio, Gemini ऐप और जल्द ही Vertex AI पर भी रोल आउट किया जाएगा। यह मॉडल पहले से ज्यादा तेज, सटीक और समझदार है, क्योंकि इसमें एडवांस ट्रेनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
आगे क्या होगा?
गूगल की प्लान है कि वह अपने आने वाले सभी AI मॉडल्स में इसी तरह की “सोचने वाला मॉडल” को शामिल करे। इसका मतलब है कि भविष्य में गूगल का AI और भी ज्यादा होशियार और उपयोगी होगा। यह कदम निश्चित रूप से AI टेक्नोलॉजी को नए स्तर पर ले जाएगा।
यह भी पढ़ें- इस तारीख से मिलेगा Google Pixel 9, खरीदने से पहले जान लें प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन की स्पेसीफिकेशन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें