Advertisment

Taj Mahal Free Entry: आज से तीन दिनों तक घूमिए ताजमहल में बिल्कुल फ्री ! चढ़ाई जाएगी शाहजहां के मकबरे पर चादर

आज 17 फरवरी से तीन दिनों तक लोगों को फ्री एंट्री मिलेगी। बताया जा रहा है कि, यह ऐलान मुगल शासक शाहजहां के 368वें उर्स के अवसर पर आगरा के ताजमहल में 17 फरवरी से तीन दिन तक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

author-image
Bansal News
Taj Mahal Free Entry: आज से तीन दिनों तक घूमिए ताजमहल में बिल्कुल फ्री ! चढ़ाई जाएगी शाहजहां के मकबरे पर चादर

Taj Mahal Free Entry: छुट्टियों पर ताजमहल घूमने जाने वालों के लिए शानदार खबर सामने आ रही है जहां पर आज 17 फरवरी से तीन दिनों तक लोगों को फ्री एंट्री मिलेगी। बताया जा रहा है कि, यह ऐलान मुगल शासक शाहजहां के 368वें उर्स के अवसर पर आगरा के ताजमहल में 17 फरवरी से तीन दिन तक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

Advertisment

जानिए क्या है आदेश 

आपको बताते चलें कि, शाहजहां के सालाना उर्स के मौके पर 17, 18 और 19 फरवरी से ताजमहल में पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।” जहां पर बताया जा रहा है कि, 17 व 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे के बाद सूर्यास्त तक और 19 फरवरी को सूर्योदय से सूर्यास्त तक पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। 19 फरवरी को सुबह से शाम तक ‘कुल’ (कुरान के चार मूलभूत अध्यायों का पाठ करना) और ‘चादर पोशी’ (चादर चढ़ाना) की रस्में मनाई जाएंगी। जिसमें इस मौके पर प्रांगण में लंगर का कार्यक्रम भी रखा गया है।

जानिए क्या रहेगी ताजमहल खुलने का समय

आपको बताते चलें कि, आगरा में मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स के लिए ताजमहल शुक्रवार को भी खोला जाएगा। दोपहर दो बजे से प्रवेश निशुल्क रहेगा। 18 फरवरी को भी दोपहर दो बजे से मुफ्त प्रवेश होगा। 19 फरवरी को पूरे दिन प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस दौरान सैलानी शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों के दीदार कर सकेंगे। इस मौके पर चादर पोशी, चंदन, गुसुल और कुल जैसी कई रस्में निभाई जाएंगी। पर्यटक जिसके साक्षी बन सकेंगे।

UP News taj mahal news Agra News " आगरा समाचार" archaeological department shah jahan tomb shahjahan urs ताजमहल समाचार शाहजहां उर्स शाहजहां कब्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें