शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। नगर के इतिहास में पहली बार जनभागीदारी के माध्यम से एक बड़ा अभियान चीलर नदी की सफाई को लेकर देखने को मिलेगा जिसमें जिला प्रशासन की पहल पर नागरिकों ने आगे आकर अपने वाहनों के माध्यम से चिल्लर नदी की सफाई में योगदान देने की का निर्णय लिया है।
चीलर नदी का एक दिवसीय सफाई अभियान 3 जून को
कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि चीलर नदी का एक दिवसीय सफाई अभियान आज 3 जून को किया जाएगा। जिसमें जनभागीदारी से 20 जेसीबी मशीन 10 पोकलेन मशीन 50 डंपर 250 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली नागरिकों के द्वारा निशुल्क रूप डीज़ल भरवाकर जिला प्रशासन को सफाई अभियान में सहयोग के लिए दी गई हैइसको लेकर जिला प्रसासन ने 12 दल बनाए गए हैं और 1 दिन में 2 किलोमीटर चीलर नदी की सफाई की जाएगी 10 हेक्टर में अलग-अलग रूप से दल काम करेंगे।
सहयोग करने के लिए नागरिक आगे आए
जिला प्रशासन के इस अभियान में सबसे बड़ी बात यह है कि अगर यह काम शासन स्तर पर होता तो लाखों रुपए खर्च इसमें होते हैं । लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा नागरिकों के बीच जाकर जनभागीदारी की मांग की गई जिससे बड़ी संख्या में सफाई अभियान में सहयोग करने के लिए नागरिक आगे आए।
कलेक्टर ने बताया कि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को लेकर यह बड़ा कदम शाजापुर जिले के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम उठा रहे हैं और इसमें एक बड़ी सफलता हमें मिलेगी।
अभियान के लिए 12 दलों का गठन
नगर में बहने वाली चीलर नदी (चन्द्रलेखा) की सफाई के लिए आज 03 जून को चलाए जाने वाले महा अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर किशोर कन्याल ने 10 स्थलों के लिए इंजीनियर्स एवं अन्य अधिकारियों के दल गठित किये हैं। निर्धारित स्थलों के अनुसार राजराजेश्वरी माता मंदिर के पीछे पाईपलाइन से भीमघाट तक, भीमघाट के सामने से कान्हा पैलेस के पीछे तक (महादेव घाट के सामने), महादेव मंदिर घाट से तकिये वाली मस्जिद तक (बबलु सीमेंट 200 मीटर), तकिये वाली मस्जिद के सामने से श्रीघाट तक (150 मीटर), श्रीघाट से भावसार धर्मशाला तक (150 मीटर), भावसार धर्मशाला से महुपुरा रपट तक (200 मीटर), महूपुरा रपट से टूटी हुई कीले की दीवार तक (250 मीटर), टूटी हुई कीले की दीवार से सपरीपुरा तक (250 मीटर), सपरीपुरा पुल (सीवरेज पुल का हाऊस) से बादशाही पुल तक कुल 10 स्थल चीलर नदी की सफाई के लिए बनाए हैं। साथ ही भोजन एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक-एक दल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-
आज का मुद्दा: तैयारी जीत की! 2023 विधानसभा चुनाव का शोर, बीजेपी-कांग्रेस लगा रही जोर
इंडोनेशियाई नृत्यांगना श्रीयानी ने भारत और इंडोनेशिया की ‘रामायण’ पर कही यह बात