Advertisment

शाजापुर में दर्जनों जेसीबी, पोकलेन, डंपर और ट्रैक्टर-ट्राली करेंगे चीलर नदी की निःशुल्क सफाई

शाजापुर नगर के इतिहास में पहली बार जनभागीदारी के माध्यम से एक बड़ा अभियान चीलर नदी की सफाई को लेकर देखने को मिलेगा।

author-image
Bansal News
शाजापुर में दर्जनों जेसीबी, पोकलेन, डंपर और ट्रैक्टर-ट्राली करेंगे चीलर नदी की निःशुल्क सफाई

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। नगर के इतिहास में पहली बार जनभागीदारी के माध्यम से एक बड़ा अभियान चीलर नदी की सफाई को लेकर देखने को मिलेगा जिसमें जिला प्रशासन की पहल पर नागरिकों ने आगे आकर अपने वाहनों के माध्यम से चिल्लर नदी की सफाई में योगदान देने की का निर्णय लिया है।

Advertisment

चीलर नदी का एक दिवसीय सफाई अभियान 3 जून को

कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि चीलर नदी का एक दिवसीय सफाई अभियान आज 3 जून को किया जाएगा। जिसमें जनभागीदारी से 20 जेसीबी मशीन 10 पोकलेन मशीन 50 डंपर 250 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली नागरिकों के द्वारा निशुल्क रूप डीज़ल भरवाकर जिला प्रशासन को सफाई अभियान में सहयोग के लिए दी गई हैइसको लेकर जिला प्रसासन ने 12 दल बनाए गए हैं और 1 दिन में 2 किलोमीटर चीलर नदी की सफाई की जाएगी 10 हेक्टर में अलग-अलग रूप से दल काम करेंगे।

publive-imagepublive-image

सहयोग करने के लिए नागरिक आगे आए

जिला प्रशासन के इस अभियान में सबसे बड़ी बात यह है कि अगर यह काम शासन स्तर पर होता तो लाखों रुपए खर्च इसमें होते हैं । लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा नागरिकों के बीच जाकर जनभागीदारी की मांग की गई जिससे बड़ी संख्या में सफाई अभियान में सहयोग करने के लिए नागरिक आगे आए।

कलेक्टर ने बताया कि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को लेकर यह बड़ा कदम शाजापुर जिले के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम उठा रहे हैं और इसमें एक बड़ी सफलता हमें मिलेगी।

Advertisment

अभियान के लिए 12 दलों का गठन

नगर में बहने वाली चीलर नदी (चन्द्रलेखा) की सफाई के लिए आज 03 जून को चलाए जाने वाले महा अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर किशोर कन्याल ने 10 स्थलों के लिए इंजीनियर्स एवं अन्य अधिकारियों के दल गठित किये हैं। निर्धारित स्थलों के अनुसार राजराजेश्वरी माता मंदिर के पीछे पाईपलाइन से भीमघाट तक, भीमघाट के सामने से कान्हा पैलेस के पीछे तक (महादेव घाट के सामने), महादेव मंदिर घाट से तकिये वाली मस्जिद तक (बबलु सीमेंट 200 मीटर), तकिये वाली मस्जिद के सामने से श्रीघाट तक (150 मीटर), श्रीघाट से भावसार धर्मशाला तक (150 मीटर), भावसार धर्मशाला से महुपुरा रपट तक (200 मीटर), महूपुरा रपट से टूटी हुई कीले की दीवार तक (250 मीटर), टूटी हुई कीले की दीवार से सपरीपुरा तक (250 मीटर), सपरीपुरा पुल (सीवरेज पुल का हाऊस) से बादशाही पुल तक कुल 10 स्थल चीलर नदी की सफाई के लिए बनाए हैं। साथ ही भोजन एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक-एक दल बनाया गया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Video-2023-06-02-at-7.53.51-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें-

आज का मुद्दा: तैयारी जीत की! 2023 विधानसभा चुनाव का शोर, बीजेपी-कांग्रेस लगा रही जोर

Advertisment

इंडोनेशियाई नृत्यांगना श्रीयानी ने भारत और इंडोनेशिया की ‘रामायण’ पर कही यह बात

MP इंदौर में नेपाल के PM पुष्पकमल दाहाल प्रचंड का कुछ इस तरह हुआ स्वागत, जानें क्या बोले CM शिवराज सिंह चौहान

MP Shajapur MP Shajapur Free cleaning Chillar river will be 3rd June Free cleaning of Chillar river Free cleaning of Chillar river in MP Shajapur Shajapur Chillar river will be cleaning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें