Advertisment

बच्चों का बायोमीट्रिक डाटा अपडेट कराना जरूरी: 5 साल और 15 साल के बीच है बच्चों की उम्र, तो फ्री में होगा आधार अपडेट

बच्चों का बायोमीट्रिक डाटा अपडेट कराना जरूरी: 5 साल और 15 साल के बीच है बच्चों की उम्र, तो फ्री में होगा आधार अपडेट

author-image
Manya Jain
Free Adhaar Update

Free Adhaar Update

Free Adhaar Update: अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल और 15 साल है तो आपके लिए ये जरुरी खबर है. शहर में बच्चों, किस होरे और किशोरियों के आधार बायोमीट्रिक डाटा अपडेट को लेकर अभिभावक के मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट भेजे जा रहें हैं.

Advertisment

जानकारी कि मानें तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा नए प्रावधान के अनुसार (Free Adhaar Update) 5 साल और 15 साल उम्र वाले बच्चों के समूह के आधार में बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना मेंडेटरी कर दिया है.

यानी जो बच्चे 5 या 15 साल की उम्र पूरी कर चुकें हैं उनके आधार को बायोमीट्रिक डाटा (Bal Aadhaar card update) अपडेट कराना अनिवार्य है. पहले ही बच्चों के आधार अपडेट न करने पर 2 साल के अंतराल में ससपेंड करने के प्रावधान है.

निशुल्क होगा आधार अपडेट 

यह प्रक्रिया ऑनलाइन मोड से नहीं की जाती है, इसलिए आपको अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस अपडेट प्रक्रिया को पूरी तरह से निशुल्क रखा है.

Advertisment

हालाँकि, यदि आप पहले से अपॉइंटमेंट बुक करते हैं, तो आपको इस प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे आपका समय बच सकता है और आपको लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:  आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल: रोहितनगर, सर्वधर्म-मंदाकिनी कॉलोनी सहित 30 से ज्यादा इलाकों में कटौती का असर

क्या होता है बाल आधार 

वैसे तो बाल आधार दिखने में सामान्य आधार जैसा होता है. लेकिन बाल आधार का रंग नीला होता है. इसके साथ ही आधार कार्ड पर इसकी वलैदिटी 5 साल की उम्र तक' लिखी होती है.

Advertisment

इसलिए 5 साल की उम्र पूरी करने पर बाल आधार का बायोमेट्रिक डाटा अपडेट (Aadhar card biometric update) करना होता है. जिसमें बच्चों की उंगलियां के निशान और रेटिना केप्चर करना शामिल है.

ऐसे कर सकते हैं अपडेट 

नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाएं: सबसे पहले, अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र का पता लगाएं और वहां जाएं।

आवेदन फॉर्म प्राप्त करें: बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म केंद्र से प्राप्त करें।

आवेदन फॉर्म भरें: फॉर्म में माता-पिता के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करें।

दस्तावेज़ अटैच करें: आवेदन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी लगाएं:

माता-पिता के आधार कार्ड

बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट

वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें: केंद्र में वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें। इसके दौरान बच्चे की फोटो वहीं ली जाएगी।

सूचना प्राप्त करें: वेरिफिकेशन के बाद, दिए गए मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड बनने की सूचना प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें: संपदा-2.0 सॉफ्टवेयर हुआ शुरू: न गवाह की जरूरत न दफ्तर के चक्कर, घर बैठे आधार OTP से होगी ई-रजिस्ट्री

बाल आधार बाल आधार कार्ड अपडेट बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बाल आधार सेवा बाला आधार कार्ड डाउनलोड बाल आधार सेवा योजना आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट Bal Aadhaar Bal Aadhaar card update Bal Aadhaar card online registration Bal Aadhaar service Bala Aadhaar card download Bal Aadhaar Seva Yojana Aadhar card biometric update how to update Aadhar card biometric
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें