Free Adhaar Update: अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल और 15 साल है तो आपके लिए ये जरुरी खबर है. शहर में बच्चों, किस होरे और किशोरियों के आधार बायोमीट्रिक डाटा अपडेट को लेकर अभिभावक के मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट भेजे जा रहें हैं.
जानकारी कि मानें तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा नए प्रावधान के अनुसार (Free Adhaar Update) 5 साल और 15 साल उम्र वाले बच्चों के समूह के आधार में बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना मेंडेटरी कर दिया है.
यानी जो बच्चे 5 या 15 साल की उम्र पूरी कर चुकें हैं उनके आधार को बायोमीट्रिक डाटा (Bal Aadhaar card update) अपडेट कराना अनिवार्य है. पहले ही बच्चों के आधार अपडेट न करने पर 2 साल के अंतराल में ससपेंड करने के प्रावधान है.
निशुल्क होगा आधार अपडेट
यह प्रक्रिया ऑनलाइन मोड से नहीं की जाती है, इसलिए आपको अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस अपडेट प्रक्रिया को पूरी तरह से निशुल्क रखा है.
हालाँकि, यदि आप पहले से अपॉइंटमेंट बुक करते हैं, तो आपको इस प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे आपका समय बच सकता है और आपको लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी.
क्या होता है बाल आधार
वैसे तो बाल आधार दिखने में सामान्य आधार जैसा होता है. लेकिन बाल आधार का रंग नीला होता है. इसके साथ ही आधार कार्ड पर इसकी वलैदिटी 5 साल की उम्र तक’ लिखी होती है.
इसलिए 5 साल की उम्र पूरी करने पर बाल आधार का बायोमेट्रिक डाटा अपडेट (Aadhar card biometric update) करना होता है. जिसमें बच्चों की उंगलियां के निशान और रेटिना केप्चर करना शामिल है.