हाइलाइट्स
-
एड्रेस प्रूफ के साथ ऐसे करें आधार में पता अपडेट
-
बिना डॉक्यूमेंट के भी अपडेट कर सकते हैं पता
-
इसके लिए देनी होगी 50 रुपए फीस भी
Free Aadhar Update: कई लोगों को नौकरी या किसी दूसरे काम के कारण बार-बार शहर बदलना पड़ता है। ऐसे में कई बार देखा जाता है लोग शहर या पता बदलने पर आधार में इसे अपडेट नहीं करा पाते हैं। उन्हें ये झंझट का काम लगता है, जबकि ऐसा नहीं है।
आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का तरीका बतायेंगे जिसके जरिये आप बहुत आसानी से अपडेट कर सकते हैं.
कैसे अपडेट करें आधार (How to update Aadhaar online free)
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें.
अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें.
अब आपको आधार कार्ड अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
एड्रेस के विकल्प का चुनाव करें.
इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा.
अब अपडेट एड्रेस के संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
इसके बाद एक रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट होगा.
इस नंबर को सेव कर लें. कुछ दिनों के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.
रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपना आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
आधार कार्ड पर पता कब बदलना चाहिए?
ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिनके कारण आपको आधार कार्ड का पता बदलने की जरुरत हो। निम्नलिखित कुछ सामान्य कारण हैं जिनके कारण आधार कार्ड में बदलाव किया जाता है: –
जब आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं
पते में किसी तरह की त्रुटि हो
पते में पिनकोड गलत हो
जब कोई बच्चा 15 वर्ष का हो जाता है
ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट (Offline Aadhar Card Update)
आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज बन गया है। चूंकि आधार कार्ड में संबंधित व्यक्ति की महत्वपूर्ण जानकारी होती है, इसलिए जानकारी अपडेटेड होनी चाहिए।
आधार कार्ड का पता ऑनलाइन बदलने के अलावा, आधार कार्ड या आधार कार्ड के पते को ऑफ़लाइन भी बदला जा सकता है। सरकार ने नामांकन, बदलाव और आधार से संबंधित अन्य कामों के लिए आधार सेवा केंद्र (ASK) स्थापित किए हैं। ASK सप्ताह के सभी सातों दिन खुले रहते हैं और आम नागरिकों द्वारा आधार नामांकन आदि के लिए उपयोग किए जाते हैं।
बिना डॉक्यूमेंट के भी अपडेट कर सकते हैं पता
UIDAI परिवार के मुखिया (Head Of Family) की इजाजत से आधार में ऑनलाइन पता अपडेट करने की सुविधा भी देता है। इसके तहत घर का मुखिया ऑनलाइन आधार एड्रेस अपडेट के लिए अपने बच्चे, पति या पत्नी, माता-पिता के एड्रेस को अप्रूव कर कर सकता है। 18 साल से ज्यादा आयु का कोई भी व्यक्ति HOF हो सकता है।