Advertisment

Fraud: अकाउंटेंट ने कंपनी से ही कर दिया फ्रॉड, 13 लाख रुपए अपने खाते में किए जमा

author-image
Bansal News
Fraud: अकाउंटेंट ने कंपनी से ही कर दिया फ्रॉड, 13 लाख रुपए अपने खाते में किए जमा

Bhopal: अक्सर हर रोज फ्रॉड के नए मामले सामने आते रहते है वहीं इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक युवती कंपनी में बतौर अकाउंटेंट ज्वाइन हुई थी। लेकिन बड़ी ही चालाकी से वह कंपनी का पैसा अपने अकाउंट में डालती जाती थी। उसने करीब 13 लाख रूपए कंपनी के रूपए अपने खाते में जमा करा दिए। आरोपी अकाउंटेंट दो साल से यह गड़बड़ी कर रही थी।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, संजय गुजराती डीआईजी बंगला स्थित मैसर्स आटो कंपोनेंट प्रायवेट लिमिटेड के नाम से फर्म चलाते हैं। उनकी फर्म ऑटो पार्ट्स की थोक विक्रेता है। बताया गया है कि वर्ष 2019 में पूर्वाशी राजपूत नामक युवती ने उनकी फर्म में बतौर अकाउंटेंट नौकरी जॉइन की थी। इस कंपनी का पूरा हिसाब किताब उसी के पास रहता था।

जब कंपनी के डायरेक्टर संजय गुजराती पेमेंट के बारे में जब उससे  बात करते थे तब वह कह देती थी कि अभी आया नहीं है। लेकिन जब अक्टूबर महीने में संजय ने अपनी कंपनी का ऑडिट कराया तो पता चला कि 12 से 13 लाख रुपए का हिसाब नहीं मिल रहा है। उन्होंने जब पेमेंट देने वाली फर्मों से बातचीत की तो पता चला कि वे सारे पेमेंट समय पर कर चुके हैं। इस पर संजय ने अकाउंटेंट से गबन के रुपए जमा करने के लिए कहा।  पहले तो वह रुपए जमा करने की बात कहती रही और बाद में नौकरी छोड़कर गायब हो गई। अकाउंटेंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाशी कर रही है।

bhopal fraud accountant deposited money in her account
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें