Advertisment

Fraud Sisters Of Bihar: बिहार की शातिर बहनों ने की ऐसी ठगी जिसके बारे में जानकार आप दंग रह जाएंगे

Fraud Sisters Of Bihar: बिहार की 2 शातिर बहनें, जिन्होंने ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए आलीशान ऑफिस भी खोल रखा था।

author-image
Bansal News
Fraud Sisters Of Bihar: बिहार की शातिर बहनों ने की ऐसी ठगी जिसके बारे में जानकार आप दंग रह जाएंगे

Fraud Sisters Of Bihar: रायपुर में ठगी की वारदातें अब बढ़ती जा रही हैं। लेकिन आज हम जिस ठगी की वारदात के बारे में बात करने वाले हैं वो कोई साधारण ठगी के बारे में नहीं है और ना ही ये ठगी कोई युवक या किसी गैंग ने की है। चोंक देने वाली बात ये है की आज जिस ठगी के बारे में हम बात करेंगे, उसमें बिहार की 2 बहने शामिल हैं।

Advertisment

ठगी की मास्टरमाइंड हैं बिहार की 2 शातिर बहनें, जिन्होंने ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए आलीशान ऑफिस भी खोल रखा था। आईए बात करते हैं ठगी की ये अजीबो-गरीब दास्तान के बारे में।

60 लोगों को बनाया उल्लू

राजधानी रायपुर में ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही है और अब तो ठगों ने आलीशान ऑफिस खोलकर मकान बनाना शुरु कर दिया है। बिहार की रहने वाली 2 बहनों ने लोगों को उनके आशियाने का सपना दिखाकर जमकर धोखाधड़ी की और रायपुर के अंदर करीब 60 लोगों को ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये की ठगी की।

पुलिस के मुताबिक दोनों बहने कमल विहार में किराए के मकान में रहती हैं और प्रियदर्शनी नगर में चौधरी ठेकेदार डेवलपर्स एंड निर्माण होम्स के नाम से आलीशान ऑफिस खोल रखा है। इसके जरिए दोनों जमीन बेचने वाले दलालों और बिल्डरों से नंबर लेकर पीड़ितों से संपर्क करती थीं।

Advertisment

पुलिस की गिरफ्त में दोनों शातिर

उसके बाद लुभावनी बातें कर के सस्ती कीमत पर मकान बनाने का झांसा देकर मकान बनाने का ठेका हासिल कर लेती थी, और पीड़ितों से जो रकम मिलती थी उसे वो ऑनलाइन सट्टा खेलकर और शहर के क्लबों में उड़ा देती थी।

आखिरकार लोगों को इस धोखाधड़ी के अंदाजा लगा और उन्होंने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों ठगों से पूछताछ में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: 

Chandryaan-3: पाकिस्तानी मीडिया में चंद्रयान -3 की तारीफ़, ब्रिटिश न्यूज़ एंकर का बयान भी वायरल

Advertisment

Stock Market: वैश्विक रुख, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा, जानिए वजह

4x400m Relay Race: भारतीय पुरुष 4×400 मीटर रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा, पहली बार विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

Indore: कचोरी को लेकर हुआ विवाद, बाद में हुई हाथापाई, जानें पूरी खबर

Narmada Temple: नर्मदा मंदिर में ड्रेस कोड लागू, ऐसे कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं कर पाएंगी महिलाएं

Advertisment

Fraud Sisters, Fraud Sisters of bihar, bihar fraud, fraud, fraud girls

fraud bihar fraud fraud girls Fraud Sisters Fraud Sisters of bihar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें